ठाकरे ने इस प्रकार की रयूमर फैलाने के लिए एक मराठी न्यूज पेपर को रिस्पांसिबल ठहराया। शिवसेना के न्यूज पेपर सामना के एडिटोरियल में उन्होंने लिखा, ‘मैं वेंटिलेटर पर नहीं हूं.’ अपनी हेल्थ के बारे में फेक न्यूज पब्लिश करने वालों को उन्होंने वार्न भी किया। 86 इयर ओल्ड ठाकरे लास्ट कुछ दिनों से ब्रीदिंग रिलेटेड प्रॉब्लम्स फेस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हेल्थ ठीक नहीं है, लेकिन इसमें कुछ छिपाने जैसा नहीं है।
उनका यह स्टेटमेंट उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उनकी हेल्थ डे बाई डे डिटारेट हो रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आर्टिफिशल ब्रेथ लेने की आवश्यकता नहीं है। लाखों शिवसैनिकों की बेस्ट विशेज मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह हैं।

 शिवसेना चीफ ने कहा कि उनके बेटे उद्धव उनकी देखभाल कर रहे हैं। साथ ही उनके भतीजे राज ठाकरे नियमित तौर पर उन्हें देखने आ रहे हैं। ठाकरे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने पार्टी की एन्युअल दशहरा रैली में भी पार्ट हिस्सा नहीं लिया था।

National News inextlive from India News Desk