'हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी' और 'ये साली ज़िंदगी' के बाद इंकार सुधीर की तीसरी फिल्म है जिसमें चित्रांगदा दिखाई देंगी। अपनी फिल्मों में चित्रांगदा को लिए जाने की वजह बताते हुए सुधीर कहते हैं "वो बहस बहुत करती है मेरे साथ लेकिन अपना काम पूरी तरह से करती है। सबसे ज़रुरी बात वो रोल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से डरती नहीं है, तो मैं क्यों ना इसका फायदा उठाऊं." साथ ही सुधीर ने ये भी साफ किया कि उनकी हर फिल्म में चित्रांगदा नहीं होती जैसा कि सब समझते हैं।

फिल्मों का रिश्ता

सुधीर ने कहा "खोया खोया चांद में चित्रांगदा नहीं थी। ठीक है कि वो उस वक्त काम नहीं कर रही थी पर अगर मैं कहता तो नहीं करती क्या। बिल्कुल करती.पर दरअसल ऐसा है ही नहीं। 'ये साली' में चित्रांगदा के साथ इरफान और अदिती राव हैदरी भी तो थे."

चित्रांगदा के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए सुधीर कहते हैं, "8-10 साल से मैं उसे जानता हूं पर बहुत निजी तरीके से नहीं जानता हूं। हमारा एक निर्देशक और कलाकार के बीच का रिश्ता है और लोगों के कुछ भी बोलने से मैं घबराकर उसे अपनी फिल्म में लेना बंद नहीं कर दूंगा."

सिनेमा के प्रति अपने प्यार को बयान करते हुए सुधीर ने कहा "मैं 25 साल से यहां पर हूं। मेरे बारे में आपने ये तो नहीं सुना कि मैंने किसी गलत वजह से कास्टिंग की हो। मेरा पहला म्यूज़ सिनेमा है और सिनेमा के साथ बेवफाई नहीं करुंगा." सुधीर की फिल्म इंकार में चित्रांगदा सिंह के साथ अर्जुन रामपाल नज़र आएंगे। फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी।

International News inextlive from World News Desk