कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी एयर सैैंपलिंग डिवाइस को लांच किया है जो कुछ ही पलों में किसी भी जगह की एयर क्वालिटी का हाल बता देगी। साथ ही यह भी बताएगी कि किस वजह से पॉल्यूशन बढ़ा है। जिससे प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद मिलेगी। डिवाइस का नाम मल्टीपल स्लिट नोजल-बेस्ड हाई वॉल्यूम पीएम2.5 इम्पैक्टर असेंबली है। इस डिवाइस को डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर तरुण गुप्ता ने डेवलप किया है। इसको हास्पिटल, होटल्स या स्कूल आदि जगहों पर आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी कीमत भी काफी कम है।
अलग अलग पैरामीटर्स पर
डिवाइस में कई स्लिट नोजल के साथ एक हाई वाल्यूम वाले पीए 2.5 इम्पैक्टर की सुविधा है, जो धूल के पार्टिकल्स के कलेक्शन को इंश्योर करता है। इसमें क्रोम-प्लेटेड पीतल से बनी नोजल और सब्सट्रेट प्लेटें मौजूदा हाई वाल्यूम वाले डस्ट पार्टिकल्स के सैैंपल को कलेक्ट करती हैं जो कि मूल सेटअप में बदलाव किए बिना उनके प्रदर्शन को बढ़ाती हैं। यह डिवाइस अलग अलग एयर पैरामीटर्स का आकलन करने के लिए सैैंपल कलेक्ट करने के लिए डिजाइन की गई है जो कि सांस लेने योग्य और एनवायरमेंट के लिए सेफ एयर क्वालिटी को बताती है।

कौन सा केमिकल जिम्मेदार
इस डिवाइस को 1000 लीटर प्रति मिनट फ्लो रेट के साथ डिजाइन किया है। जबकि किसी इंसान द्वारा आक्सीजन लेने का फ्लो रेट 10 लीटर प्रति मिनट होता है। यह एयर क्वालिटी की वजह से टेंपरेचर और ह्यूमिडीटी पर पडऩे वाले असर को भी बताएगी। इस डिवाइस के पीएम 2.5 वाले वह डस्ट पार्टिकल जो कि लंग्स में जाकर हेल्थ के नुकसान पहुंचाते हैैं, उनका पता लगाएगी। इसके अलावा यह पार्टिकल स्मॉग या फॉग के जरिए विजिबलिटी कम करने का काम भी करते हैैं। डिवाइस एयर क्वालिटी के साथ साथ एयर में मौजूद केमिकल्स आदि की जानकारी भी देगी। साथ साथ यह भी बता देगी कि एयर क्वालिटी जमीन से उठने वाली डस्ट, इंडस्ट्री पाल्यूशन, कोल, व्हीकल या चूल्हे आदि में से किससे बिगड़ रही है।

जल्द मार्केट में आएगी
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। एस। गणेश ने कहा कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए यह डिवाइस एक सॉल्यूशन डेवलप करने वाला कदम है। इस टेक्नोलॉजी का लाइसेंस आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी को दे दिया गया है। यह डिवाइस जल्द ही मार्केट में कम दामों मेें उपलब्ध होगी। अभी तक विदेशों से आने वाली डिवाइस की कीमत ज्यादा होती थी। उसी कीमत को कम करने के लिए यह डिवाइस लांच की गई है।