कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी की ओर से चलाए जा रहे इस ईमास्टर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए गेट स्कोर की जरूरत नहीं है। इसके अलावा इसको प्रोफेशनल करियर को छोड़े बिना ही पूरा किया जा सकता है। आईआईटी कानपुर 10 स्पेशल डोमेंस में अलग अलग कोर्सेज को चला रहा है, जिसमें एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मार्च है। इन कोर्सेस के जरिए आप अपने करियर को और भी शानदार बना सकते हैं। ये कोर्स आपकी करियर ग्रोथ और प्रमोशन में हेल्पफुल साबित होंगे।

इनोवेशन को दे रहे बढ़ावा
आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। एस गणेश ने कहा कि भारत डिफरेंट फील्ड्स में एक पावरहाउस के रूप में उभर रहा है। तेजी से टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट को देखते हुए प्रोफेशनल्स को एंपावर्ड करने की जरुरत है। ई-मास्टर्स प्रोग्राम प्रोफेशनल्स को एंपावर बनाने, इनोवेशन और स्पेशियलिटी को बढ़ावा देकर इंडस्ट्री की डिमांड को पूरा कर रहे हैैं। हम 10 स्पेशल डोमेन में ईमास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के नए ग्रुुप्स के साथ इस गति को जारी रखेंगे।

यह हैं ई-मास्टर्स के नए ग्रुप
आईआईटी कानपुर के ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के नए समूह में डेटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक्स, नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस टेक्नोलॉजीज, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, बिजनेस फाइनेंस, पब्लिक पॉलिसी, क्लाइमेट फाइनेंस एंड सस्टेनेबिलिटी, क्वांटिटेटिव फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट और सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हैैं।

वीकेंड में इंटरैक्टिव क्लास
इंडस्ट्री में काम कर रहे वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए चल रहे कोर्सेज में केवल वीकेंड में इंटरैक्टिव क्लासेस और सेल्फ लर्निंग एजुकेशन मॉड्यूल के हाई इंपैक्ट फार्मेट पेश किए जाते हैैं। इसके अलावा 60 क्रेडिट, 12-मॉड्यूल इंडस्ट्री एलाइंड करिकुलम में आईआईटी कानपुर की फैकल्टी और रिसर्चर द्वारा पढ़ाया जाता हैैं।

एक से तीन साल में
स्टूडेंट्स की आईआईटी के इंक्यूबेशन सेल और एलुमिनाई नेटवर्क तक रीच होती है, जिससे उनका करियर डेवलपमेंट के लिए नेटवर्क बनता है। इसके अलावा ई-मास्टर्स को आप एक से तीन साल के समय में पूरा कर सकते हैैं। अब तक, 220 से अधिक प्रोफेशनल्स ने ई मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की हैैं। इन स्टूडेंट्स को भी आईआईटीयंस की तरह की कॉन्वोकेशन में डिग्री दी जाती है।

इंडस्ट्री में बढ़ जाता है कद
आईआईटी कानपुर ने जनवरी 2022 में लांच किए गए अपने ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम में 1000 इनरोलमेंट होने की महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है। एकेडमिक सेशन 2022-23 की बात करें तो कॉन्वोकेशन में 68 स्टूडेंट्स को ई-मास्टर्स की डिग्री मिली थी। इन कोर्सेस को करने से बेनीफिट यह है कि सबसे पहले तो आईआईटी की फैकल्टी आपकी नॉलेज को इनहैैंस करने का काम करती है। दूसरी ओर आईआईटी के ई-मास्टर्स होने से आपका कद कंपनी या इंडस्ट्री मेें बढ़ जाता है।