कानपुर(ब्यूरो)। आईआईटी में मंडे को 56वां कान्वोकेशन आयोजित होगा। कान्वोकेशन में 2127 स्टूडेंट्स को डिग्री मिलेगी। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट के तौर पर इंफोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति मौजूद रहेंगे। यह आईआईटी से 1969 बैच के एमटेक पासआउट हैं। इनके अलावा प्रोग्राम की अध्यक्षता बोर्ड आफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष डॉ। राधाकृष्णम के कोप्पिलिल करेंगे। दो सेशन में चलने वाले प्रोग्राम का पहला सेशन सुबह 9.30 से 12 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरा सेशन दोपहर एक बजे से स्टार्ट होकर शाम 06 बजे तक चलेगा।

इनको मिलेंगे मेडल
कॉन्वोकेशन में बीटेक (सीएसई) के फरनाज आदिल बायरामजी को प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीटेक (सीएसई) की अनन्या गुप्ता और बीएसबीई डिपार्टमेंट से पांच साल के डुअल डिग्री प्रोग्राम करने वाले लक्ष्य रस्तोगी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल मिलेगा। इनके अलावा मेटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग की नंदिता गुप्ता को रतन स्वरुप मेमोरियल प्राइज और इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विनीत वी को डॉ। शंकर दयाल शर्मा मेडल मिलेगा।

इनको मिलेगी मानद उपाधि
कॉन्वोकेशन में भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, नारायण हेल्थ के फाउंडर डॉ। देवी प्रसाद शेट्टी और टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि मिलेगी। यह मानद उपाधि आईआईटी कानपुर की ओर से उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मान के लिए दी जा रही है।

मंच पर रहेंगे सिर्फ तीन लोग, 950 स्टूडेंट्स होंगे शामिल
कॉन्वोकेशन का पहला सेशन आडिटोरियम में होगा, जिसमें मंच पर चीफ गेस्ट, आईआईटी की बीओजी के चेयरपर्सन और आईआईटी के डायरेक्टर रहेंगे। आडिटोरियम में यूजी और पीजी दोनों क्लासों को मिलाकर 900 से 950 स्टूडेंट्स शामिल रहेंगे। वहीं कॉन्वोकेशन का सेकेंड सेशन लेक्चर हॉल में होगा।

कुछ ऐसा रहेगा ड्रेस कोड

ब्वायज के लिए ड्रेस - क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा, जिसमें कुर्ता की लंबाई घुटनों तक स्लीव फुल होना चाहिए। इसके अलावा नेहरू स्टाइल भी बताई गई है।

गल्र्स के लिए - क्रीम रंग का कुर्ता और सफेद चुड़ीदार या लेगिंग्स। कुर्ते की लंबाई घुटनों तक होगी और स्लीव फुल या 3क्वार्टर होगी। इसके पोशाक की स्टाइल नेहरू होगी। गल्र्स को क्रीम रंग की साड़ी पहनकर आने का भी ऑप्शन है।

फुटवियर - फॉर्मल शूज या सैंडल।

इनको मिलेगी डिग्री

टोटल डिग्री पाने वाले - 2127
पीएचडी - 236
एमटेक पीएचडी - 15
एमटेक - 483
बीटेक - 739
एमबीए - 21
एमडीएस - 16
एमएस - 51
पीजीपीईएक्स- वीएलएफएम - 40
डीआईआईटी - 1
एमएससी - 151
डबल मेजर - 18
डुअल डिग्री - 125
एमएस पीडी - 14
बीएस - 149
ई मास्टर्स - 68