भाभा क्लासेस फॉर आईआईटी जेईई के फाउंडर महेश सिंह चौहान ने बताया कि उनके बी-35 ग्रुप से 25 में से 24 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन आईआईटी जेईई में हुआ है। प्रान क्लासेस के प्रो। पृथ्वी पति सचान ने बताया कि उनके इंस्टीट्यूट से इस बार ग्यारह स्टूडेंट्स अच्छी रैंक के साथ आईआईटी जेईई में क्वॉलीफाई हुए हैं। वहीं 24 वीं। रैंक वाले ऋषभ भार्गव ने भी उनके यहां क्लासेस ली है।

पार्था इंस्टीट्यूट के मनीष सिंह कोबरा ने बताया कि इंस्टीट्यूट से संतोषी अनुरागी ने ऑल इंडिया 194 रैक पाई है। संतोषी एक फार्मर परिवार से हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2009 में विमल शर्मा ने 55वीं। रैक और  2010 में प्रखर दत्त ने 646 रैक पाई थी। श्रद्धा क्लासेस के एमके तिवारी ने बताया कि इंस्टीट्यूट का रिजल्ट 100 परसेंट रहा। यहां के अंकित अवस्थी ने 991, रवीन्द्र प्रताप सिंह ने 956 रैक पाई है। इसके साथ ही 6 और स्टूडेंट्स ने अच्छी रैंक पाई है।

IIT

द जैन इंटरनेशनल स्कूल के उदयन वर्मा ने बताया कि स्कूल के अभिषेक प्रकाश ने आईआईटी-जेईई में ऑल इंडिया 1299 रैंक पाई है। अमित पाण्डेय फिजिक्स क्लासेस के अमित ने बताया कि कोचिंग के 62 स्टूडेंट्स ने सक्सेन गेन की है। इनमें से मोहित अग्रवाल, रजत, आशृतोष लवानिया ने अच्छी रैक पाई है। विजन 2000 कोटा के 10 स्टूडेंट्स आईआईटी एंट्रेस में सक्सेस रहे।

डायरेक्टर डॉ। उर्विजा सिन्हा ने बताया कि इंस्टीट्यूट के गौरव शुक्ला ने 519, विनय सिंह ने 918 और संतोष कुशवाहा ने 1155 रैंक पाई है। डीपीएस कल्याणपुर की प्रिंसीपल डॉ। अर्चना निगम ने बताया कि स्कूल के चार स्टूडेंट्स का सेलेक्शन आईआईटी जेईई में हुआ है। केमिकल इंजीनियर हैदर ने बताया कि इंस्टीट्यूट के सामर्थ शुक्ला ने ऑल इंडिया रैक 190 गेन करके इंस्टीट्यूट का नाम रौशन किया है। हर्षित ने 470 रैंक, महेश ने 581 और दीपिका ने 710 रैक पाई है।

National News inextlive from India News Desk