अनुष्का कहती हैं, "भारत की जनसंख्या 120 करोड़ है। इससे साबित होता है कि भारत एक बोल्ड देश है." लेकिन अनुष्का ने ये बात किस संदर्भ में कही। अब वो जानिए। दरअसल आने वाली फिल्म 'मटरु की बिजली का मंडोला' में इमरान खान और अनुष्का शर्मा के बीच एक किसिंग सीन है।

जब बीबीसी ने अनुष्का से सवाल किया कि क्या इस तरह के बोल्ड दृश्य की शूटिंग के वक़्त उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं हुई? क्या इसे फिल्माते वक्त वो असहज हुईं? इसके जवाब में अनुष्का ने कहा, "मुझे समझ में नहीं आता कि भारत जैसे बोल्ड देश में लोग किस सीन को लेकर इतना हो हल्ला क्यों मचाते हैं। 120 करोड़ की आबादी वाले देश में किस सीन को बोल्ड कहना बड़ा मज़ाकिया लगता है."

अनुष्का आगे कहती हैं, "किसिंग सीन जैसे परदे पर दिखता है दरअसल वैसा शूटिंग के वक्त होता नहीं। शूटिंग बड़े मैकेनिकल अंदाज़ में होती है। कैमरामैन आकर बताता है कि शॉट किस एंगल से लेना है। लाइटिंग कैसी होगी वगैरह। किसिंग सीन फिल्माते वक्त कोई इमोशन थोड़े ना होता है."

बिगड़ी हुई 'बिजली'

'मटरु की बिजली का मंडोला' के निर्देशक विशाल भारद्वाज हैं। फिल्म में अनुष्का 'बिजली' नाम की एक बिगड़ी हुई अमीर लड़की का किरदार निभा रही हैं। वो बताती हैं कि फिल्म में उनका किरदार उनकी असल ज़िंदगी से बिलकुल जुदा है।

अनुष्का कहती हैं, "मेरे पिता सेना से हैं। बचपन से ही मैं बेहद अनुशासित किस्म की लड़की रही हूं। लेकिन इस फिल्म में मैं बहुत बिगड़ैल शैतान लड़की हूं। जिसमें कई कमियां हैं। मेरे लिए बड़ी चुनौती थी इस किरदार को निभाना."

अनुष्का, निर्देशक विशाल भारद्वाज की तारीफ करते हुए बताती हैं कि उनकी फिल्मों के किरदार बेहद 'रियल' होते हैं। हर इंसान में अच्छाइयां और बुराइयां होती हैं। कोई भी इंसान सिर्फ अच्छा या सिर्फ बुरा नहीं होता। विशाल भारद्वाज की फिल्मों के किरदार भी ऐसे ही होते हैं। इमरान और अनुष्का के अलावा फिल्म में पंकज कपूर की भी मुख्य भूमिका है। फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

International News inextlive from World News Desk