पहले दो दिनों का खेल बारिश से बाधित रहने के बाद तीसरे दिन लगभग पूरे दिन का खेल हुआ जिसमें भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। वेस्टइंडीज़ के 202 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन बिना किसी विकेट के नुकसान पर आठ रन से आगे खेलना शुरु किया.

भारत के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और मात्र पाँच रन बनाकर बॉ के हाथों कैच हो गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद ने अच्छे खेल का परिचय दिया और आउट होने से पहले 62 रन बनाए। उन्हें 62 रन के निजी स्कोर पर बिशू ने बरात के हाथों आउट कराया.

इसके बाद राहुल द्रविड़ भी अधिक देर तक नहीं टिके और मात्र पाँच रन ही बना सके.

लेकिन वीवीएस लक्ष्मण अपनी पूरी लय में दिखे और ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की। लक्ष्मण ने तीन चौकों की मदद से 56 रन बनाए और पारी को सुदृढ़ किया। लक्ष्मण के आउट होने के बाद कप्तान धोनी और सुरेश रैना ने पारी को सँभाला और तेज़ी से रन बटोरे। दोनों ने छठे विकेट की साझेदारी में 103 रन जोड़े.

विराट कोहली सिर्फ़ 30 रनों का योगदान दे सके। रैना ने अपना अर्धशतक बनाया जबकि महेंद्र सिंह धोनी 65 रना बनाकर अभी भी पिच पर टिके हुए हैं.

धोनी का साथ दे रहे हैं हरभजन सिंह जिन्होंने 12 रन बनाए हैं.

International News inextlive from World News Desk