कानपुर (ब्यूरो)। शातिर ठगों की चाल से जब तक लोग अलर्ट होते हैं तब तक गैंग दूसरा हथियार ले आता है। पुलिस ने ठगी के एक ऐसे ही इंटरस्टेट गैंग का खुलासा करते हुए आठ शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। गैंग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आसानी से दिलाने का झांसा देकर भोले भाले लोगों को जाल में फंसाता था। चौबेपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने पकड़े गए ठगों के पास से बड़ी मात्रा में ठगी की रकम और फर्जी दस्तावेज व मोबाइल बरामद किए हैं। अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस टीम में ठगी के पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही हैं।

ऐसे करते थे ठगी
डीसीपी वेस्ट ने बताया कि ठगों ने मुद्रा लोने दिलाने के लिए एक कंपनी बना रखी थी। कंपनी में बाकायदा एमडी, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, फील्ड ऑफिसर भी तैना कर रखे थे। ये सभी लोग कानपुर नगर व कानपुर देहात, चित्रकूट, जौनपुर, बांदा, हरदोई, पीलीभीत, बहराइच, मिर्जापुर आदि जिलों में मुद्रा लोन के फर्जी पंफलेट सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करवाते थे। जिसके बाद भोले-भाले लोग जिन्हे लोन की जरूरत होती थी वे पंफलेट पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर इन लोगो से सम्पर्क करते थे।

लाखों की ठगी कर चुके
फिर ये लोग भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसा अपने बताये गये कई खातों में मंगा लेते थे। लोन से सम्बन्धित फर्जी प्रपत्र तैयार कर मुद्रा लोन के आंकाक्षी लोगों को भेज देते थे। इसी तरह अब तक कई लोगों के साथ ये गैग लाखों की ठगी कर चुका है। डीसीपी ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम दिया गया है।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
- आलोक सिंह मूल निवासी हरदोई, वर्तमान निवासी कल्याणपुर (एमडी, मुद्रा लोन)
- तनिष्क कटियार, निवासी देवकली थाना बिल्हौर (मैनेजर)
- रजत कटियार निवासी मुंगीसापुर, कानपुर देहात (सहायक मैनेजर)
- राहुल निवासी दबौली वेस्ट कच्ची बस्ती (कैशियर व ऑफिस सहायक)
- लोकेन्द्र प्रताप सिंह मूल निवासी औरैया, वर्तमान पता लखनऊ (फील्ड ऑफीसर)
- गोपीचन्द्र निवासी थाना निवोहरा जनपद आगरा ( फील्ड ऑफीसर)
- प्रेम कुमार निवासी थाना मोहम्दाबाद, फर्रूखाबाद
- समृद्धि सिन्हा निवासी आवास विकास कल्यानपुर (टेलीकॉलिंग व रिसेप्सनिस्ट)

ये सामान हुआ बरामद
एक लाख तेइस हजार दो सौ रुपये, 16 स्मार्ट फोन, 10 कीपैड मोबाईल, एक लैपटाप, 5 चेकबुक, 2 क्यूआर कोड, 15 एटीएम कार्र्ड, 8 पहचानपत्र(आधार, पैन, डीएल), 25 सिम कार्ड, 2 फोर व्हीलर, 10 बंडल पंफलेट।

ठगी करके बनाई सम्पत्ति
-एक प्लॉट सिंहपुर में, कीमत लगभग 10 लाख
-एक एकड़ जमीन औरेया, कीमत लगभग 15 लाख
-एक हुंडई अल्ट्रोज कार, एक आई टेन कार
- शानदार ऑफिस
---------------------------
सर्विलांस और पुलिस टीम ने गैग का खुलासा किया है, आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गैग के कुछ लोग पुलिस के रडार पर है, उनकी तलाश की जा रही है।
विजय ढुल। डीसीपी वेस्ट