कानपुर (ब्यूरो)। लोक सभा इलेक्शन 2024 में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर आने और वोट जरूर करने के लिए निमंत्रण भी बांट रहे है। खास तौर अफसर उन बूथ वाले एरिया में जाकर निमंत्रण बांट रहे है, जहां पिछले इलेक्शन में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा था। इसके अलावा वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सुपर सीनियर सिटीजन के घर पहुंच कर उन्हें सम्मानित करने के साथ 13 मई को वोटिंग वाले दिन परिवार समेत पोलिंग बूथ पर आकर वोट करने की अपील भी की जा रही है।

बुके व पर्ची देकर अपील
एसीएम फस्ट व एआरओ राजेश कुमार ने किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में ट्यूजडे को उस्मानपुर कॉलोनी बूथ संख्या-102 की सबसे अधिक उम्र की वोटर शोभा रानी (96), प्रयागनारायण श्रीवास्तव (83) व रामकृष्ण पांडेय (72) के घर जाकर बुके देकर उनका सम्मान किया। साथ ही 13 मई को वोटिंग करने के लिए निमंत्रण पत्र देकर वोट जरूर करने का आगृह किया। निमंत्रण पत्र में घर के मुखिया के साथ फैमिली के सभी मेंबर्स की डिटेल व किस बूथ संख्या में उनका नाम दर्ज है, के साथ एआरओ के साइन की हुई पर्ची भी दी।

62 अफसरों को लगाया अभियान में
एआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इलेक्शन कमीशन और डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर के निर्देश पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पिछले इलेक्शन में जिन बूथों पर वोटिंग परसेंटेज कम रहा था, उन एरिया में लोगों के घरों में जाकर वोट अवश्य करने की अपील की जा रही है। किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में यह काम ट्यूजडे से शुरू किया गया है। 62 अफसरों को इस अभियान में लगाया गया है। बीएलओ अपने संबंधित क्षेत्र के वोटर्स के घर जाकर निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। 50 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले बूथों को चिन्हित कर वहां के अधिक उम्र के वोटर्स का सम्मान किया जाएगा।

दिव्यांगजनों को किया गया अवेयर
अंध विद्यालय नेहरू नगर में एडीएम सिटी ने दिव्यांग वोटर्स के साथ जागरूकता सम्मेलन का आयोजन गया। जिसमे दिव्यांग को सक्षम एप, हेल्पलाइन नंबर 1950, दिव्यांग के लिए बूथ में व्हील चेयर, दिव्यांग मित्र, ब्रेल बैलेट इत्यादि के बारे मे जागरूक किया गया। इलेक्शन कमीशन के जारी किए गए पंफलेट्स भी बांटे गए। 13 मई को अनिवार्य रूप से वोटिंग में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। एडीएम सिटी डॉ। राजेश कुमार ने उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को मतदाता शपथ भी दिलवाई। दिव्यांग जनों की मोटर ट्राइसाइकल में मतदाता जागरूकता स्टिकर चस्पा करवा कर रवाना किया गया। सम्मेलन में दिव्यांग आइकन सुनील मंगल व अंध विद्यालय के प्रिंसिपल इंद्रजीत ने भी दिव्यांगजनों को वोटिंग के लिए प्रेरित किया।