- कानपुर मेट्रो को वित्तीय मदद के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) की टीम करेगी रूट का निरीक्षण

KANPUR: कानपुर मेट्रो के निर्माण के लिए फंड की व्यवस्था के लिए अब सरकार ने जापान का रुख किया है। जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की टीम 10 मार्च को कानपुर मेट्रो के प्रस्तावित रुट का निरीक्षण करने शहर आएगी। इस दौरान लखनऊ मेट्रो रेल कार्पाेरेशन और राइट्स के सीनियर अफसर भी मौजूद रहेंगे। कानपुर मेट्रो के निर्माण के खर्च में 55 फीसदी धनराशि को लोन के रुप में लिया जाएगा। इसी के लिए जापान की एजेंसी के बात की जा रही है। कानपुर मेट्रो के फ‌र्स्ट फेज में 14 हजार करोड़ रुपए की लागत से दो रूट बनाए जाने हैं। मुख्य नगर नियोजक आशीष शिवपुरी ने बताया कि 10 मार्च को जाइका की टीम आएगी और मेट्रो के प्रस्तावित रूट, पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करेगी। इसके बाद कमिश्नर के साथ यह टीम बैठक भी करेगी।