आई एक्सक्लूसिव

-दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक आपको लखनऊ के लिए नहीं मिलेगी लोकल ट्रेन

-हरौनी व चंदौसी के पास रेलपथ निर्माण कार्य चलने की वजह से तीन मेमू की गईं निरस्त

KANPUR : अगर आप दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच ट्रेन से कानपुर से लखनऊ जाना चाहते हैं तो आपको प्रोग्राम में बदलाव करना होगा। क्योंकि वेडनसडे से हरौनी व चंदौसी के बीच रेलवे ट्रैक पर प्रतिदिन दोपहर तीन घंटे का ब्लॉक लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे अधिकारियों ने दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लखनऊ व कानपुर के बीच चलने वाली तीन मेमू को फिलहाल तीन दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। अधिकारियों की मानें तो यह समस्या 20 अगस्त तक रहेगी। ट्रैक में कार्य चलने की वजह से मेमू को अचानक भी निरस्त किया जा सकता है या फिर मेमू ट्रेनों के निरस्तीकरण की डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

लोकल यात्रियों को काफी परेशानी

लखनऊ-कानपुर मेमू कैंसिल होने से सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है। कानपुर व लखनऊ से लोकल ट्रेन न मिलने से उनको वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है। दैनिक यात्रियों का कहना है कि कानपुर से लखनऊ के लिए दोहपर में सिर्फ एक्सपे्रस ट्रेनें ही हैं। जोकि छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकती है। वहीं एनईआर पीआरओ आलोक सक्सेना ने बताया कि चंदौसी-हरौनी के बीच में रेलपथ पर कार्य चलने की वजह से कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। निर्माण कार्य की वजह से कानपुर-लखनऊ रूट में प्रतिदिन तीन घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है, जो कि 20 अगस्त तक निरंतर चलेगा।

------------------

ये मेमू ट्रेन चल रही हैं कैंसिल

- ट्रेन नंबर 64207 लखनऊ-कानपुर,

-ट्रेन नंबर 64209 लखनऊ कानपुर

-ट्रेन नंबर 64212 कानपुर लखनऊ

(तीनों ट्रेनें दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच अप-डाउन करती हैं.)