कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur to Ahmedabad flight कानपुर-अहमदाबाद के बीच डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू ऑन एयर हो गई है। इससे अब हजारों किमी। की दूरी सिर्फ 2 घंटा 20 मिनट में ही पूरी की जा सकेगी। मंडे से इस फ्लाइट के दोबारा शुरू होने से पैसेंजर्स में काफी खुशी देखने को मिली। बता दें कि चकेरी एयरपोर्ट से 25 सितंबर 2019 से इस फ्लाइट की शुरुआत की गई थी, लेकिन एविएशन कंपनी ने ही 1 महीने में बाद ही 26 अक्टूबर से बुकिंग बंद कर दी थी। इसके बाद अब फ्लाइट को शुरू किया गया है। चकेरी एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके झा के मुताबिक फ्लाइट अब रेगुलर बेसिस पर उड़ान भरेगी।

50 मिनट पहले आई फ्लाइट

मंडे को फ्लाइट अपने तय शेड्यूल से पहले 1.50 बजे ही आ गई। लेकिन रवाना अपने तय वक्त 3 बजे ही हुई। फ्लाइट के पहले आने से पैसेंजर्स में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। लेकिन तय शेड्यूल पर जाने से आने वाले पैसेंजर्स को कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। अहमदाबाद से आने वाली रुचि और सौम्या ने बातचीत में इस फ्लाइट को लेकर खुशी जताई। दोनों के मुताबिक अब बोझिल सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो जाएगा।

4 फ्लाइट हुई ऑपरेट

चकेरी एयरपोर्ट पर फ्लाइट को लोड अब बढ़ने लगा है। मंडे से 4 फ्लाइट ऑपरेशनल हो गई। इससे अब पैसेंजर लोड भी बढ़ना तय हो गया है। चकेरी एयरपोर्ट से मौजूदा समय में 1 दिल्ली, 2 मुंबई और 1 अहमदाबाद के लिए फ्लाइट ऑन एयर हो गई है।

इस प्रकार है फ्लाइट शेड्यूल

अहमदाबाद से कानपुर

फ्लाइट नंबर डिपार्चर अराइवल

एसजी-3785 12.20 पीएम 2.40 पीएम

कानपुर से अहमदाबाद

फ्लाइट नंबर डिपार्चर अराइवल

एसजी-3786 3.00 पीएम 5.15 पीएम

'अहमदाबाद के लिए फ्लाइट मंडे से दोबारा ऑपरेशनल हो गई है। पैसेंजर अब रेगुलर बेसिस पर इसका फ्लाइट को ले सकेंगे।'

-वीके झा, डायरेक्टर, चकेरी एयरपोर्ट

kanpur@inext.co.in