स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत को भी शामिल किया गया है। जिसमें यूपी के 17 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 493 नगर पंचायत में स्वच्छता सर्र्वेक्षण के लिए 2475 माक्र्स की सिटीजन फीडबैक परीक्षा रखी गई है। यह माक्र्स पब्लिक के जरिए उन्हें मिलेंगे। 45 दिन में यह प्रक्रिया पूरी करनी है। जिसमें 21 दिन बीत चुके हैं। एक जुलाई से 15 अगस्त तक सिटीजन फीड बैक के जरिए स्वच्छता के नंबर मिलने है। 20 दिन की रिपोर्ट के अनुसार अभी कानपुर दूसरे स्थान पर है जबकि झांसी पहले पायदान पर काबिज है।

अभी दूसरे नंबर पर कानपुर
स्वच्छता सर्वेक्षण के सिटीजन फीड बैक एक जुलाई से शुरू हो गया है। यह 15 अगस्त तक चलेगा। 20 जुलाई तक यूपी में कानपुर की रैकिंग दूसरे नंबर पर थी। थर्सडे को सुबह 11.40 बजे तक कानपुर को 39,542 नंबर मिल चुके थे जबकि झांसी पहले नंबर पर लगातार चल रहा है। इसमें यूपी के सभी 17 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 493 नगर पंचायतों को शामिल किया गया है।

हाउस लैैंड का 25 प्रतिशत
स्वच्छता सर्र्वेक्षण के तहत पर नगर निगम के हाउसलैैंड के 25 प्रतिशत का मानक नंबरिंग के लिए तय किया गया है। कानपुर में करीब 4 लाख 65 हजार हाउस लैैंड है। जिसमें कानपुर को 1 लाख 64 हजार नंबर चाहिए होंगे। हालांकि अभी कानपुर केवल 40 हजार का आकंड़ा ही छू सका है जबकि अभी 25 दिन और शेष है। जिसके लिए कानपुर नगर निगम सिटीजन फीट बैक में नंबर्स को बढ़ाने की जुगत में जुटा हुआ है।

चार चरणों में परीक्षा की प्रक्रिया
स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा चार चरणों में पूरी होगी। पहला चरण अप्रैल मई का है। जो 320 नंबर का है ऑन कॉल है। दूसरा चरण जून जुलाई में है 457 नंबर का है। यह भी ऑन कॉल है। तीसरा चरण अगस्त सितंबर में 1647 नंबर का होगा। जो पब्लिक के माध्यम से केंद्रित संकेतकों का सत्यापन व सुविधाओं का जमीनी स्तर पर दौरा करने से होगा। वहीं चौथा चरण अक्टूबर दिसंबर 2150 नंबर का होगा जिसमें जमीनी सत्यापन से किया जाएगा।

तीन सेक्टर में बांटे गए नंबर
इस स्वच्छता परीक्षा में कुल 9500 नंबर्स की स्कोरिंग रखी गई है। इसके लिए तीन अलग-अलग सेक्टर बांटे गए हैैं। पहला सेक्टर प्रमाणीकरण से जुड़ा हुआ है। जिसमें गारबेज फ्री सिटी और ओडीएफ को शामिल किया गया है। वहीं सिटीजन वॉयस में पब्लिक एक्सपीरियंस, पब्लिक कनेक्ट, कंप्लेन निवारण और निस्तारण खास तौर पर शामिल किया गया है। इसी तरह सेवा स्तर प्रगति में वेस्ट को अलग-अलग किया जाना, उसका निस्तारण और सफाई मित्र सुरक्षा शामिल है।
5