कानपुर (ब्यूरो)। ऐसा पहली बार हुआ है 17 18 सालों में। कोई आए जाए मेरे ख्यालों में, कभी अलविदा न कहना सर्द हवाओं के बीच मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज में इन नगमों को छेड़ा तो पूरे माहौल में गर्मी आ गई। यूथ देर रात तक झूमते रहे। ट्यूसडे को यह नजारा सीएसए ग्राउंड का था। मौका था गार्डेनिया पब्लिक स्कूल के दो दिवसीय एनुअल फेस्ट जेनेसिस 2024 के समापन का।

मोबाइल टॉर्च जलाकर वेलकम
रात 8: 40 पर सोनू निगम जैसे ही मंच पर आए। हजारों की संख्या में मौजूद ऑडियंस ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर उनका वेलकम किया। सोनू निगम को अपने बीच पाकर ऑडियंस में जमकर जोश दिखा। इसी जोश के बीच बॉलीवुड सिंगर ने भी उनको झुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोनियो ओ सोनियो, दीवाना तेरा तुझे ही बुलाए, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा, देखा तुमको जबसे देखा तुमको यार जैसे सांग्स पर जमकर झुमाया।

मंच पर गाते 46 साल पूरे
सोनू निगम ने मंच से ऑडियंस को बताया कि उनको मंच पर गाते हुए 46 साल पूरे हो गए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने 25 साल पुराने एल्बम का सॉन्ग कभी अलविदा ना कहना गाकर सभी का अभिवादन किया। ऑडियंस का जोश देखकर उन्होंने धन्यवाद कानपुर बोला। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बेहतरीन सांग्स पर सोफे पर बैठे और खड़े-खड़े ऑडियंस झूमने को मजबूर हो गए। इसी बीच कुछ गानों को ऑडियंस को अपने पसंदीदा सिंगर के साथ गाने का मौका मिला।

सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट
सोनू निगम के सांग्स को ऑडियंस ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट किया। इस मौके पर स्कूल के सौरभ द्विवेदी और नीलम द्विवेदी आदि मौजूद रहे।