एक्च्युली अंडर 19 वर्ल्ड चैम्पियन टीम के कैप्टन उन्मुक्त क्रिकेट पर बोलने के लिए इंडिया टुडे के यूथ समिट में इन्वाइट थे। वे वहां पहुंचे जबकि उन्हें मैच में खेलना था इसी मैच में सेटरडे को सचिन तेंदुलकर को भी पार्टिसिपेट करना है। इस दौरान न्यूजीलैंड जाने वाली इंडिया ए टीम का कैंप भी बंगलोर में चल रहा है जिस टीम का उन्मुक्त् भी पार्ट हैं।

कपिल ने उन्मुक्त को प्रोग्राम में देखते ही पूछा, तुम यहां क्या कर रहे हो। तुम यहां क्यों आए हो। कपिल ने उन्मुक्त को सुनने आए लोगों के सामने कहा, की अगर मैं उसका कोच या मैनेजर होता तो मैं उसे यहां नहीं आने देता फिर चाहे मुझे लाखों डालर ही क्यों नहीं मिलते। मैं यहां आने के लिए उसको लात मारकर भगा देता।

प्रोग्राम के होस्ट ने इस बात को हृयूमरस टच देने के लिए जब मजाकिया टोन में कहा कि वह लकी हैं कि कपिल उनके कोच नहीं हैं तो इंडिया को फर्स्टं वर्ल्ड कप दिलाने वाले कैप्टन ने कहा कि असल में यह यंगस्टर्स अनलकी हैं कि वह उनके कोच नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं उससे नेक्स्ट थ्री इयर्स टफ प्रेक्टिस कराता जिससे कि वह फ्यूचर के 20 इयर्स किंग की तरह जीता। कपिल और मोहम्मद अजहरूद्दीन दोनों ने उन्मुक्त से कहा कि वह अपनी हंबलनेस को हमेशा कैरी करे यही उसका एसेट है।

 

प्रोग्राम में मौजूद फार्मर कैप्टन मोहम्मेद अजहरुद्दीन ने उन्मुक्त को एडवाइज करते हुए कहा कि वे एक्ट्रा ऑर्डिनरी टैलेंट वाले प्लेयर हैं इसलिए उन्हें अपनी हंबलनेस को संभाल कर रखते हुए खराब ग्रुप्स को अपने से दूर रखना होगा बाकी यंगस्टर्स को भी उन्होंने कहा कि वह भी गलत लोगों से बचें और अपना फोकस ना छोड़ें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk