-प्रॉपर्टी सेल से जुड़ी स्पेशल टीम को दिखाया गए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स,, इंजीनियर्स ने बताई प्रोजेक्ट्स की खूबियां

KANPUR: केडीए द्वारा बनाए जा रहे फ्लैट सहित अन्य प्रॉपर्टीज को बेचने के लिए प्रॉपर्टी सेल से जुड़े इम्प्लाइज को शुक्रवार को ट्रेनिंग दी गई। इम्प्लाइज को सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स दिखाए गए और उनकी डिटेल से जानकारी दी गई है। साथ ही एक्सईएन व असिसटेंट इंजीनियर्स ने प्रोजेक्ट्स की यूएसपी भी बताई। जिससे इम्प्लाई फ्लैट आदि प्रॉपर्टी खरीदने आए लोगों को प्रोजेक्ट्स की तरफ अट्रैक्ट कर सके। प्रॉपर्टी सेल के लिए फिलहाल 17 इम्प्लाइज की स्पेशल टीम बनी है। इनमें केएन वर्मा, नवेन्द्र, भुवन, रमेश चन्द्र, जितेन्द्र, अजय, संतोष, अखिलेश, रवी, कश्यपकान्त, लीलाधर, सुनील, नरेन्द्र, विकास, कंचन, मनोज व विकास श्रीवास्तव हैं। इन्हें बस से सबसे पहले परेड स्थित केडीए क्रिस्टल ले जाया गया। जहां मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन रहा है। इसके बाद टीम को केडीए रेजीडेंसी किदवई नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, शताब्दी नगर स्थित केडीए ड्रीम, कल्याणपुर-सिंहपुर रोड स्थित केडीए हाइट्स, केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर ले जाया गया। निर्माणाधीन प्रोजेक्ट दिखाने के साथ वहां मौजूद संबंधित एक्सईएन मनोज मिश्रा, राकेश गुप्ता आदि ने प्रोजेक्ट की बारीकी से जानकारी दी।