- आदेशों के बावजूद नए कनेक्शन के लिए कैम्प में नहीं जमा हो रहे फॉर्म व फीस

- निरीक्षण के दौरान डीएम के सामने खुली केस्को अफसरों की पोल, आदेशों की अनदेखी पर लगी क्लास

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में बिजली चोरी की प्रभावी रोकथाम के लिए जारी जिलाधिकारी के आदेशों की अनदेखी केस्को अफसर लगातार कर रहे हैं। बुधवार को इसकी जानकारी पर डीएम ने केस्को अफसरों को जमकर फटकार लगाई।

मुख्यालय में जमा हो रही फीस

मंगलवार को डीएम डॉ। रौशन जैकब ने केस्को विभाग को आदेशित किया था कि कनेक्शन कैम्प में जनता से फॉर्म समेत फीस व अन्य डॉक्युमेंट्स मौके पर ही जमा करवाया जाए। जिससे पब्लिक को प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े। बुधवार को कैम्प निरीक्षण के दौरान डीएम जब चीना पार्क स्थित केस्को सबस्टेशन पहुंची। तो वहां कर्मचारियों ने बताया कि फॉर्म व फीस पानदरीबा केस्को ऑफिस में जमा करवाया जा रहा है। जिस पर डीएम ने जिम्मेदार अफसरों को जमकर फटकार लगाई।

मत हो असुविधा

मौके पर डीएम ने एरिया के लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि विशेष बिजली अभियान के तहत स्वेच्छा से लीगल बिजली कनेक्शन लेने वाले लोगों को असुविधा न होने पाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैम्प में ही फॉर्म जमा करके मौके पर कार्यवाही कर कनेक्शन दिया जाए। इसके अलावा सिंगल टेबल सिस्टम को और प्रभावी बनाने संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किए।