-ऑन लाइन बिजली के नए कनेक्शन के साथ ही जल्द घर बैठे मिलेगी बिल पेमेंट की सुविधा

KANPUR: बिजली कनेक्शन के नाम पर अब लोगों को परेशानी और उनसे होने वाली अवैध वसूली को रोकने की केस्को ने तैयारी की है। इंडस्ट्रीज की तर्ज पर अब केस्को ने घरों के लिए ऑन लाइन बिजली कनेक्शन देगा। न्यू सर्विस कनेक्शन के लिए केस्को अपनी वेबसाइट पर तत्काल नाम से विंडों शुरू करने जा रहा है। केस्को अफसरों की मानें तो नेक्स्ट वीक यह सर्विस लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

फिलहाल ईजी ऑफ बिजनेस

फिलहाल केस्को ऑनलाइन न्यू इंडस्ट्रियल कनेक्शन ही जारी कर रहा है। इसके लिए केस्को की वेबसाइट((kesco.co.in) पर ईजी ऑफ बिजनेस नाम की विंडों बनी हुई है। जिसके जरिए 50 केवीए या इससे कम और अधिक के नए इंडस्ट्रियल कनेक्शन के लिए लोग अप्लाई कर सकते है। न्यू इंडस्ट्रियल कनेक्शन की तर्ज पर अब केस्को ने ऑन लाइन न्यू डोमेस्टिक कनेक्शन देने पर काम कर रहा है। जो कि अंतिम दौर में हैं। शुरूआती दौर में 5 किलोवाट व इससे अधिक क्षमता के नए बिजली कनेक्शन के लिए यह सुविधा देने की तैयारी हो रही है। बस लोगों को ऑन लाइन फॉर्म भरकर ई पेमेंट करना पड़ेगा। फॉर्म पर जेई, एई व अन्य संबंधित अफसरों को ऑन लाइन रिपोर्ट ही लगानी पड़ेगी। केस्को अफसर आरडी पांडेय ने बताया कि केस्को की वेबसाइट पर तत्काल के नाम ऑन लाइन बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। जिससे कि लोगों को बिजली के नए कनेक्शन के दौड़भाग न करनी पड़े। उन्होंने बताया कि ऑन लाइन कनेक्शन के साथ ही घर बैठे ही इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने की सुविधा देने मोबाइल एप भी डेवलप किया जा रहा है। लोग क्रेडिट-डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। फरवरी में यह सुविधा भी लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी।