कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर-झांसी रेलवे रूट पर पुखरायां स्टेशन के पास मंडे सुबह कपलिंग टूटने की वजह से तेज रफ्तार मे दौड़ रही कुशीनगर एक्सप्रेस दो भागों में बंट गई। घटना की वजह से ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजर्स में खलबली मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर दूसरा इंजन भेज कर ट्रेन से अलग हुए कोचों को जोड़ कर ट्रेन मुम्बई के लिए रवाना की गई।

एस टू कोच की कपलिंग
गोरखुपर से मुंबई जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस मंडे भोर करीब तीन बजे पुखरायां स्टेशन के पास पहुंची। यहां अचानक कोच एस-टू की कपलिंग टूट गई। इससे तेज आवाज के साथ ट्रेन दो भागों में बंट गई। घटना से पैसेंजर्स में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलने पर कानपुर से दूसरा इंजन मंगा कर ट्रेन से अलग हुए कोचों को को जोड़ा गया। जिसके बाद सुबह 7.20 बजे ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना किया गया।

पैसेंजर्स में दहशत
कुशीनगर नगर एक्सप्रेस के इंजन से चौथा कोच एस-टू की कपलिंग टूटी थी। ये कोच इंजन की तरफ से अलग हो गया था लेकिन पीछे की बोगियों से जुड़ा था। सूचना के बाद रेलवे की टीम ने इस कोच को अलग कर स्टेशन के पास खड़ा कराया। इसके बाद बाकी के कोचों को दूसरे इंजन की मदद से जोड़ा गया। इसमें करीब चार घंटे का समय बीत गया। इस दौरान पुखरायां स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल पैसेंजर्स के बीच बना रहा।