- ट्यूजडे को घटनास्थल पहुंची विशेषज्ञों की टीम, रेल मंत्रालय को सौंपेगी जांच रिपोर्ट

- रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी तकनीक में रेलवे कर सकता है जरूरी बदलाव

KANPUR। कोरिया से आई विशेषज्ञों की टीम ने ट्यूजडे को रूरा ट्रेन हादसे की घटनास्थल पहुंचकर जांच की। टीम ने दुर्घटनास्थल की ड्राइंग बना स्टेशन के पैनल बोर्ड व स्थलीय स्थिति का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी चर्चा कर अनुरक्षण आदि विषयों पर जानकारी एकत्रित की।

मेंटिनेंस प्लान किया तैयार

एनसीआर सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि कोरिया से आई जांच टीम अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेगी। जिसके अनुरूप भविष्य में आवश्यकतानुसार रेलवे अपनी तकनीक में सुधार करेगा। इस दौरान एनसीआर केमुख्य ट्रैक इंजीनियर सीपी गुप्ता, इलाहाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय एसके गुप्ता समेत स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे। सीपीआरओ बिजय कुमार के मुताबिक कानपुर में दो माह में हुए तीन ट्रेन हादसों को देखते हुए रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल ने ट्यूजडे को ट्रैक सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया। इसमें उन्होंने रेलवे ट्रैक के मेंटीनेंस को लेकर सभी जीएम के साथ प्लान तैयार किया है।