-कैनरा बैंक का एटीएम है, गोविन्दनगर में स्थित है

-कैश मिलान पर हुआ खुलासा, मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई

KANPUR : गोविन्दनगर में तीन शातिरों ने कैनरा बैंक की एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर लाखों रुपए पार कर दिया। इसका खुलासा होने पर शुक्रवार को मैनेजर ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनेजर सर्वेश बाजपेई के मुताबिक एल ब्लाक में कैनरा बैंक का एटीएम बूथ है। जहां से 14 सितंबर और 6 नवंबर 2016 के बीच 4.16 लाख की नगदी पार हो गई। जब बैंक में कैश का मिलान किया गया तो इसका पता चला। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि तीन शातिरों ने एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपए पार किए हैं। शातिरों ने मशीन के ऊपरी हिस्से को खोलकर पॉवर कट कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने पिन से कैश ट्रे को खोलकर रुपए पार कर दिया। इससे मशीन से तो रुपए निकल गए, लेकिन पॉवर कट होने से रुपए की निकासी की इंट्री नहीं हुई। इंस्पेक्टर फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शातिरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।