बाजी मारी है बैंक ऑफ बड़ौदा ने

अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम ने देश में महिलाओं के लिए ‘महिला बैंक’ खोले जाने की घोषणा की थी। इसमें बाजी मारी है बैंक ऑफ बड़ौदा ने। खास महिलाओं के लिए गड़रियनपुरवा में खोली गई ब्रांच में मैनेजर से लेकर प्यून तक सभी महिलाएं हैं।

 

देश की पहली

 शहर में पहली महिला बैंक शाखा का शुभारंभ करके बैंक ऑफ बड़ौदा ने देश की सभी बैंक्स को पछाड़ दिया है। दरअसल, आम बजट की घोषणा के बाद देश के किसी भी बैंक की ओर से गड़रियनपुरवा में खोली गई यह पहली महिला बैंक ब्रांच है। बीओबी के डीजीएम वीके भाटिया ने बताया कि महिला ब्रांच का इनॉग्रेशन बैंकिंग इंडस्ट्री में अपनी तरफ का यूनीक एक्सपेरीमेंट है।

फीमेल स्टाफ मेम्बर्स

 बीओबी की पहली ‘महिला ब्रांच’ में सभी स्टाफ मेम्बर्स फीमेल हैं। ब्रांच का उद्घाटन करने के बाद कमिश्नर शालिनी प्रसाद ने ब्रांच मैनेजर सुषमा मिश्रा समेत सभी फीमेल स्टाफ मेम्बर्स से मुलाकात की। ब्रांच मैनेजर सुषमा मिश्रा ने बताया कि फीमेल एकाउंट होल्डर्स के लिए बैंक में एटीएम भी लगवाया गया है। इस मौके पर रीजनल ऑफिस के एजीएम एके सिंह समेत स्टॉफ मेम्बर्स मौजूद रहे।