सिर्फ आज का दिन है रजिस्ट्रेशन के लिए

अब तक आप इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे। इसकी जरूरत और इसकी उपयोगिता को इंटरनेशनल लेवल पर माना गया है। इंडिया में पहली बार जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने इस टेस्ट का आयोजन किया। इस साल फिर सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज के साथ मिल कर यह एग्जाम 30 अप्रैल को देश के 8 राज्यों में एक साथ होना है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस न सिर्फ बहुत आसान है, बल्कि एग्जाम फीस भी सिर्फ 100 रुपए रखी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स इस परीक्षा का लाभ उठा सकें। आज स्टूडेंट्स के पास लास्ट चांस है, जब वह आईआईटी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। टेस्ट को लेकर कोई कन्फ्यूजन हो तो आप इसकी वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर जाकर इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी किसी भी तरह की क्वेरी का जवाब सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक इस टोलफ्री नंबर 180030102889 पर कॉल करके भी ले सकते हैैं। ध्यान रहे अगर आज रजिस्ट्रेशन से चूकें तो एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

Online registration

आज स्टूडेंट्स के पास आईआईटी में खुद को रजिस्टर करने का आखिरी मौका है। कुछ इस तरह से स्टूडेंट्स खुद को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं।

- स्टूडेंट्स आईआईटी की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर जाएं।

- वेबसाइट के होम पेज के टॉप पर रजिस्टर का टैब है, उसमें क्लिक करके स्टूडेंट पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म आ जाएगा। उसमें अपनी सभी डीटेल्स को फिल करें और अपनी फोटोग्राफ अपलोड करें।

- इस टेस्ट की फीस 100 रुपए है जिसे आप  क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के थ्रू पे कर सकते हैं।

Career options

काइनेस्थेटिक इंटेलिजेंस वाले इंडिविजुअल्स इन फील्ड्स में  करियर बना सकते हैं।

- एथलेटिक्स, डांसिंग, एक्टिंग

- फिजिकल एजुकेशन इंस्ट्रक्टर

- फिजिकल थेरेपिस्ट

- पैरामेडिकल साइंसेज

- आर्किटेक्चर

Developing Kinesthetic Intelligence

- किसी भी टास्क को देखकर समझने के बजाय इंडिविजुअल्स को उसे खुद करके समझना चाहिए।

- अपनी आंखों और हाथों के कॉर्डिनेशन की प्रैक्टिस करें। इसे बॉलिंग, जगलिंग जैसी एक्टिविटीज से किया जा सकता है।

- अपनी पसंद के किसी भी एक स्पोर्ट में खुद को परफेक्ट करें। उस स्पोर्ट में फिजिकल एक्टिविटीज इंक्लूड होनी चाहिए।

- ऐसी एक्टिविटीज में खुद को इनवॉल्व करें जिसमें सेंसरी अवेयरनेस, फिजिकल सेंसेशन  भी इंक्लूड हों।  

IIT FAQs

क्या मैं आखिरी दिन आईआईटी का फॉर्म लेकर सब्मिट कर सकती हूं?

जी हां, आप आखिरी दिन भी ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से फॉर्म डिपॉजिट कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास सिर्फ अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होनी चाहिए।

मैं इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का फॉर्म ऑफलाइन मोड से भरना चाहता हूं। मेरे शहर के किस रीटेल आउटलेट में यह फॉर्म अवेलेबल हैं इसकी जानकारी मैं कहां से लूं?

अगर आप आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, बरेली, देहरादून, इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, पटना, रांची में से किसी शहर के हैं तो आईआईटी के फॉम्र्स आप रीटेल आउटलेट से ले सकते हैं। आपके शहर में किस रीटेल आउटलेट में यह फॉम्र्स अवेलेबल हैं, इसकी इंफॉर्मेशन आप हमारी वेबसाइट www.indianintelligencetest.com  से ले सकते हैं।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk