कानपुर (ब्यूरो)। घर से पेपर देने के लिए निकली लॉ स्टूडेंट ने सैटरडे की सुबह गंगा बैराज से गंगा में कूदकर जान दे दी। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। छात्रा के सुसाइड का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि माना जा रहा है कि पेपर खराब होने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है। पुलिस मोबाइल सीडीआर की मदद से कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।
बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय अंजलि विश्वकर्मा ने गंगा बैराज के गेट नंबर 13 के पास से युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाने वाली युवती को तलाशना शुरू किया। लगभग 35 मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया, मगर तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर नवाबगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक युवती गुजैनी थानाक्षेत्र के बर्रा 8 निवासी शिवकुमार विश्वकर्मा की बेटी है। शिवकुमार का ङ्क्षटबर का काम है और तीन बेटियां और एक बेटा था। अंजलि भाई से छोटी और दोनों बहनों से बड़ी थी.बड़ा भाई धमेंद्र अहमदाबाद से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। अंजलि सीएसजेएमयू से संबद्ध अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ लीगल स्टडीज से बीए एलएलबी का कोर्स कर रही थी। छात्रा द्वारा आत्महत्या क्यों की गई इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी नहीं कह रही है। मगर, ऐसी संभावना है कि छात्रा ने पेपर खराब होने की वजह से इस कदम को उठाया। हालांकि पुलिस अन्य कारणों की भी पड़ताल कर रही है, जिसकी जांच के लिए मृतका के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई जा रही है।

मेट्रो का टिकट मिला
फैमिली के मुताबिक आजकल अंजलि के सेमेस्टर पेपर चल रहे हैं। वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्कूल ड्रेस में पेपर देने के लिए यूनिवर्सिटी जाने के लिए कहकर घर से निकली थी। अंजलि की जेब से मेट्रो का टिकट मिला है। यह टिकट रावतपुर से विवि के लिए सुबह साढ़े छह बजे लिया गया था, यानी अंजलि रावतपुर तक पहुंची थी और उसकी योजना भी यूनिवर्सिटी जाने की थी और इसीलिए उसने मेट्रो का टिकट खरीदा। बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि वह यहां से गंगा बैराज पहुंच गई।

पिता न जताई साजिश की आशंका
पोस्टमार्टम हाउस पर मीडिया से बातचीत में अंजलि के पिता ने बताया कि बेटी दो दिनों से गुमसुम थी। वह पढऩे में होनहार थी। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई है। एसीपी अकमल खां ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से पुलिस अन्य कारणों की तलाश कर रही है। हालांकि छात्रा का मोबाइल मौके से बरामद नहीं हुआ है।

जन्मदिन की तैयारी कर रही थी
पिता शिवकुमार ने बताया कि बेटी अंजलि का जन्मदिन 26 जून को होता है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित थी। उसने पार्टी को लेकर पहले ही काफी तैयारियां कर रखीं थी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी पहले से ही इनवाइट करना भी शुरू कर दिया था।