-केस्को अफसरों ने किया शहर की मेन मार्केट्स का किया निरीक्षण

KANPUR: बिजली चोरी, लाइन लॉस रोकने के लिए अंडरग्राउंड केबल बिछाने के प्रोजेक्ट को लेकर सैटरडे को केस्को अफसरों ने सर्वे किया। केस्को अफसरों ने बिरहना रोड, मेडिकल मार्केट, एक्सप्रेस रोड, मालरोड, घंटाघर, हालसी रोड, मेस्टन रोड, मूलगंज-परेड रोड की स्थिति देखी। अफसरों ने मेन रोड के साथ ही गलियों में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का डिसीजन किया है।

गौरतलब है कि शासन ने बिजली चोरी व लाइन लॉस रोकने के लिए 80 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार करने का केस्को अफसरों का निर्देश दिया। अंडरग्राउंड केबलिंग के केस्को अफसरों ने घनी आबादी के बीच बसी मार्केट्स का एरिया चुना है। अफसरों के मुताबिक इन एरिया में कामार्शियल कनेक्शन होने से बिजली चोरी रूकने व लाइनलॉस कम होने से रेवेंयू का भी अधिक फायदा होगा। इसी वजह से सबसे पहले केस्को एमडी सेल्वा कुमारी, चीफ इंजीनियर योगेश हजेला, एसई हेडक्वार्टर जीसी झा सहित अफसरों ने बिरहना रोड मेडिकल मार्केट का निरीक्षण किया। गलियां भी देखी। गलियों में बड़ी संख्या में शॉप, शोरूम देखकर अफसरों ने गलियों में अंडरग्राउंड केबल बिछाने का डिसीजन किया। अफसरों ने मालरोड, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, हालसी रोड, मेस्टन रोड, मूलगंज-परेड रोड का निरीक्षण किया। ट्रैफिक जाम की स्थिति देखकर अफसर नयागंज, चौक सर्राफा, जनरलगंज आदि मार्केट जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।