स्टाइल से रहना और अपने रूम को क्लासी लुक देना टीन्स को पसंद है लेकिन प्राब्लम यह है कि उसे मेंटेन रखने के लिए अफर्ट करने का ना तो उनके पास टाइम है और ना ही इतनी इच्छा्। इसीलिए अब हम आपको बता रहे हैं कम मेहनेत में क्लासी लुक को मेंटेन करने का तरीका।

Maintaining silk cushions

सिल्क के कुशंस लम्बे समय तक अपनी शाइन ना खोएं, इसके लिए इन्हें प्लेस करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखें। कुशन को ऐसी जगह न रखें जहां धूप आती हो। धूप से सिल्क का कलर फेड हो जाता है.रूम फ्रेशनर यूज करते समय कुशन में गलती से भी स्प्रे ना करें। फ्रेशनर में मौजूद अल्कोहल से सिल्क फ्रैब्रिक खराब हो सकता है.सिल्क कुशन को रेग्युलर इंटरवल पर वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। इससे कुशन के अंदर चले गए डस्ट पार्टिकल्स

साफ हो जाएंगे और कुशन जल्दी गंदा नहीं होगा.room

कुशन कवर को घर पर धोया जा सकता है। हार्श डिटर्जेंट या ब्लीच यूज न करें। ल्यूकवॉर्म वाटर में थोड़ा सा बेबी सोप मिलाकर उसे कुछ देर सोककर रख दें। उसके बाद पानी में एक कप व्हाइट विनेगर मिलाकर दोबारा रिंस करे। फाइनली कुशन कवर को साफ पानी में खंगालकर निकालें।

Caring for silk bed cover

सिल्क लिनेन के बेड कवर काफी सॉफ्ट होते हैं और बेडरूम के डेकोर को कंप्लीट लुक देते हैं। बेड में अगर सिल्क लिनेन की बेड शीट डाली है तो उसके ऊपर बेड कवर जरूर डालें। बेड शीट और बेड कवर को आप हमेशा ड्राईक्लीन नहीं करवा सकते है। इसे हाथ से धोया जा सकता है। एक टब में ल्यूकवॉर्म वॉटर डालकर उसमें लाइट डिटर्जेंट मिलाएं और बेड कवर को उसमें कुछ देर सोककर रखें। ब्लीच का यूज न करें। Silk curtains

वॉशिंग मशीन में बेडशीट न धोएं। वॉशिंग मशीन में डालने से फैब्रिक खराब हो सकता हैं और उसमें रेशे आ सकते हैं।

Cleaning silk curtains

सिल्क के बने कर्टंस को हर थोड़े दिन में धोना इतना आसान नहीं है। बेहतर होगा कि आप उन्हें गंदा या फेड होने से बचाएं। जिस विंडो पर धूप आती है उस विंडो के कर्टन पर लाइनिंग जरूर लगवाएं। इससे डायरेक्ट धूप कर्टन पर नहीं पड़ेगी। इसके अलावा वीक में एक बार वैक्यूम क्लीनर में सॉफ्ट ब्रश वाला अटैचमेंट लगाकर कर्टन को क्लीन करें। इससे कर्टन में जमी धूल मिट्टी साफ हो जाएगी। अगर कहीं स्टेन लग गया है तो टूथ ब्रश में थोड़ा सा माइल्ड डिटर्जेंट लगाकर उसे सरकुलर मोशन में साफ करें। उसके बाद वैक्यूम क्लीनर से उस एरिया में साफ पानी स्प्रे करें और उसे सूखने दें।