कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीनपार्क के मीडिया सेंटर में वर्षों से की जा रही मांग रविवार को हकीकत बन गई, जब फॉर्मर इंडियन कैप्टन सुनील गावस्कर ने यहां 72 लाख की लागत से तैयार हो रही लिफ्ट का भूमि पूजन किया। लिफ्ट की मांग सबसे पहले सुनील गावस्कर ने ही की थी। भूमि पूजन के बाद उन्होंने इसका जिक्र भी किया और कहा चूंकि यह मेरी ससुराल भी है तो सबसे ज्यादा खुशी भी मुझे ही हो रही है। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार होने वाली इस लिफ्ट के लिए शुभारंभ के लिए शनिवार को ही यूपी सरकार के चीफ सेक्रेट्री अनिल गर्ग ने सुनील गावस्कर से मिलकर इसकी स्वीकृति ली थी। उम्मीद की जा रही है कि चार-पांच माह में लिफ्ट बनकर तैयार हो जाएगी और आगीमी आईपीएल मैचों में कमेंटेटर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

आधे घंटे कराया इंतजार
लिफ्ट के भूमि पूजन के लिए 2 से 3 बजे का समय निर्धारित किया गया था। कमिश्नर राजशेखर, पुलिस कमिश्मर असीम अरुण, वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर समेत अन्य प्रशासनिक व यूपीसीए के अधिकारी समय पर उपस्थित हो गए। हालांकि, सुनील गावस्कर करीब आधे घंटे देरी से आए और विधि विधान से उन्होंने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों को मिठाई भी खिलाई और उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रिया भी अदा किया। इस दौरान इंटरनेशनल प्लेयर गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडेकर भी मौजूद रहे।

ससुराल है, इसलिए खुश हूं
इस मौके पर गावस्कर ने कहा कि काफी अर्से पहले हम कमेंटेटर्स ने ग्रीनपार्क की लिफ्ट की मांग की थी। उन्होंने यूपी के सीएम, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और यूपीसीए का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर क्रिकेट कमेंटेटर वो हैं जो रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री टीम का हिस्सा बनते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं होता कि उनकी फिटनेस पहले जैसी हो। ऐसे में जरूरी था कि यहां लिफ्ट की व्यवस्था हो, क्योंकि तीन फ्लोर तक चढऩा और उतरना कभी-कभी मुश्किल होता है। चूंकि यह मेरा ससुराल भी है, इसलिए मुझे यहां लिफ्ट लगने की और भी ज्यादा खुशी है। आने वाले भविष्य में जब यहां इंटरनेशनल मैच होंगे तो इस लिफ्ट का फायदा कमेंटेटर्स को मिलेगा।

जब मिले तीन यार
लिफ्ट के भूमि पूजन के दौरान एक अजब नजारा भी देखने को मिला। सुनील गावस्कर के साथ इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे यूपी के दिग्गज क्रिकेटर गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडेकर भी नजर आए। दोनों ने सुनील गावस्कर को ग्रीट किया तो उन्होंने भी मुस्कुराकर हाथ मिलाया और उन्हें कमेंट्री बॉक्स में इनवाइट किया। गौरतलब है कि गोपाल शर्मा ने 5 फरवरी 1985 को सुनील गावस्कर की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 5 टेस्ट और 11 वनडे मैच खेले हैैं। वहीं शशिकांत खांडेकर को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका तो नहीं मिला, लेकिन इंडियन टीम में उन्होंने सुनील गावस्कर के साथ ड्रेसिंग रूम जरूर शेयर किया है। 1983-84 में खांडेकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान गुवाहाटी में 12वें प्लेयर के रूप में चुने गए थे।