कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो के पहले कॉरीडोर पर जहां तेजी से कंट्रक्शन वर्क चल रहा है। वहीं सीएसए से बर्रा तक के दूसरे कॉरीडोर के लिए भी जमीन मिल गई है। दूसरे कॉरीडोर का यार्ड सीएसए यूनिवर्सिटी में बनेगा। इसके साथ मेट्रो स्टेशन भी बनेगा। शासन के हस्तक्षेप के बाद जमीन का मामला सॉल्व हो गया है। कानपुर मेट्रो को जमीन दिए जाने का लेटर भी जारी हो चुका है। हालांकि अभी जमीन का कब्जा मेट्रो को नहीं मिला है।

यार्ड बनाने की तैयारी शुरू
सीएसए से बर्रा 8 तक के मेट्रो के सेकेंड कॉरीडोर में तीन अंडरग्राउंड व पांच एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन रहेंगे। सीएसए एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन के बाद ट्रैक रावतपुर स्टेशन से पहले ही अंडर ग्राउंड हो जाएगा और फिर विजय नगर मेट्रो स्टेशन से एलीवेटेड हो जाएगा। 8.6 किमी के सेकेंड मेट्रो कॉरीडोर का यार्ड सीएसए में बनाने की तैयारी शुरु हो गई है। इसके अलावा ई टेंडरिंग का काम भी जल्द शुरू किया जाने वाला है।

16 सौ करोड़ की लागत से
मेट्रो के सेकेंड कॉरीडोर में 16 सौ करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। सेकेंड कॉरीडोर के डिपो के लिए सीएसए की एग्रीकल्चर लैड फाइनल हो गई है। जल्द ही वहां डिपो बनाने का काम भी शुुरू होने वाला है। डिपो के साथ ही अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के लिए स्वाइल टेस्टिंग का काम भी शुरू हो जाएगी। सेकेंड कॉरीडोर के निर्माण को पूरा करने के लिए नवंबर 2024 की डेडलाइन रखी गई है, हालांकि अभी भी काम शुरू होने में कुछ और वक्त लग सकता है।

ग्रीनबेल्ट के कारण
सेकेंड कॉरीडोर में पहले चार मेट्रो स्टेशन को अंडर ग्राउंड बनाया जाना था, लेकिन निरीक्षण के बाद उनकी संख्या घटाकर तीन कर दी गई है। अब रावतपुर बस स्टेशन, काकादेव और डबल पुलिया ही अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे। काकादेव व डबलपुलिया में ग्रीन बेल्ट के चलते मेट्रो एलीवेटेड न करके उन स्टेशन को अंडर ग्राउंड किया गया है।

मेट्रो सेकेंड कॉरीडोर
रूट -सीएसए से बर्रा- 8
लंबाई - 8.6 किलोमीटर
बनने वाले स्टेशन - 8
अंडर ग्राउंड स्टेशन- 3
एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन - 5

ये बनेंगे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन- रावतपुर स्टेशन, काकादेव और डबल पुलिया
एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन - कम्पनी बाग सीएसए, विजयनगर चौराहा, गोविंदनगर, शास्त्री चौक, बर्रा 8