कानपुर (ब्यूरो)। आग से गेहूं के फसल का नुकसान होने की घटनाएं रोजाना हो रहीं हैं। शनिवार दोपहर मैथा तहसील क्षेत्र के विक्रमपुर, भटूआमऊ,भवानीपुर गांव के पास खेत में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली ङ्क्षचगारी से लगी आग से 30 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जल गई। सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा चलने की वजह से आग लगातार बढ़ती चली जा रही थी। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग की टीम ने क्षति आकलन किया।

तेज चिन्गारी और हवा ने कर दिया सब राख
विक्रमपुर गांव निवासी किसान सुरेश ङ्क्षसह अपने खेत में भूसा बनाने वाली मशीन से भूसा बनवा रहे थे। इस दौरान मशीन से अचानक तेज ङ्क्षचगारी निकलने लगी। भूसे के ढेर पर ङ्क्षचगारी पड़ते ही अचानक आग लग गई। ट्रैक्टर और मशीन में आग लगते ही सुरेश ङ्क्षसह ट्रैक्टर मशीन लेकर पानी की तरफ भागने का प्रयास करने लगे तो मशीन से निकल रही ङ्क्षचगारी और तेज उडऩे लगी। उड़ रही ङ्क्षचगारियों से आसपास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग की तेज लपटें देखकर भवानीपुर, विक्रमपुर व भटूआमऊ गांव के किसान एवं ग्रामीण जब तक खेतों पर पहुंचते तब तक तेज हवा चलने की वजह से आग चारों ओर फैल चुकी थी।

लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर दिया जाएगा मुआवजा
ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार बढ़ती चली जा रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अनिल चौधरी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मैथा तहसील में मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी प्रयास के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की। गेहूं की फसल जल जाने से तीनों गांवों के किसानों बलराम अवस्थी विनोद ङ्क्षसह प्रमोद ङ्क्षसह ,महेंद्र ङ्क्षसह, रामबख्श ङ्क्षसह, अर्जुन ङ्क्षसह, महाराज ङ्क्षसह, महेश कुमार आदि को भारी नुकसान उठाना पड़ा गया है। नायब तहसीलदार अनिल चौधरी ने बताया कि लेखपाल सुजीत और हर्षित जांच कर रिपोर्ट देंगे उस आधार पर मदद कराई जाएगी।