-यूपिका बिल्डिंग में ऑफिस कम शॉपिंग काम्प्लेक्स को मंजूरी

-विकास नगर में रोडवेज व केडीए मिलकर लाएगा ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट

KANPUR: गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स की जमीनों पर मल्टीलेवल पार्किग, ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट व शॉपिंग काम्प्लेक्स बनेंगे। फ्राईडे को कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ऐसे कई प्रोजेक्ट्स पर सहमति बनी। इसमें सर्वोदय नगर में यूपिका बिल्डिंग में ऑफिस कम शॉपिंग काम्प्लेक्स, स्वरूप नगर में मल्टीलेवल पार्किग, विकास नगर में रोडवेज की जमीन एक और ग्रुप हाउसिंग व सीएनजी स्टेशन शामिल है।

सर्वोदय नगर स्थित जर्जर यूपिका बिल्डिंग की जगह 60 करोड़ से ऑफिस कम शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने को कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में हरी झंडी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में यूपिका व केडीए की 50-50 परसेंट साझीदारी होगी। 5162 वर्ग स्क्वॉयर मीटर इस जमीन में डबल बेसमेन्ट पार्किंग रहेगी। ऊपरी फ्लोर पर 15 व 18 स्क्वॉयर मीटर के ऑफिस व शॉप बनाई जाएंगी। वहीं बिल्डिंग में 9 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया यूपिका ऑफिस के लिए होगा।

सिग्नेचर सिटी के सामने मल्टीस्टोरी

विकास नगर डिपो के सामने केसा कालोनी की तरफ रोडवेज की खाली पड़ी 10 एकड़ जमीन पर केडीए ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाएगा। इसमें 400 फ्लैट बनाए जाएंगे। वहीं तीन हजार स्क्वॉयर जमीन पर सीएनजी पम्प और आरएम ऑफिस केडीए बनाने के निर्देश कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन ने दिए।

मल्टीलेवल पार्किग

स्वरुप नगर, आर्य नगर में रोड पर खड़ी होने वाली गाडि़यों की समस्या हल करने की तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए स्वरुप नगर स्थित मधुराज नर्सिग होम के पास नगर निगम की जमीन चुनी गई है। 6 हजार स्क्वॉयर मीटर एरिया वाली इस जमीन पर बेसमेंट पार्किग व बेसमेंट के ऊपर टेरेस गार्डेन डेवलप करने का निर्देश दिया। मीटिंग में केडीए सेक्रेटरी केपी सिंह, रोडवेज के रीजनल मैनेजर नीरज सक्सेना, चीफ इंजीनियर वीके गोयल, चीफ टाउन प्लानर आशीष शिवपुरी मौजूद थे।