-भाजपा प्रत्याशी डॉ। मुरलीमनोहर जोशी ने किया जनसंपर्क

-सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी सिटी में जोशी के समर्थन में की सभा

KANPUR। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ। मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को जनसंपर्क किया। पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने जनसंपर्क करवाया। जोशी ने कुली बाजार, अनवरगंज आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। नेता हरिशंकर सोनकर के निधन पर उनके घर गए और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी का नवां चुनाव लड़ने जा रहा हूं। अगर मैं जीता तो कानपुर का चर्तुमुखी विकास करूंगा। उनके मुताबिक अगर चुनाव जीता तो फिर शहर में विकास की गंगा बहेगी। देश में भ्रष्टाचार, घोटालों की बाढ़ आ गई है। ऐसे में नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक अच्छा शासक मिल रहा है। वहीं एक गेस्ट हाउस में जाकर भी लोगों से मिले। यहां विधायक सलिल विश्नोई, ब्रजेश गुप्ता, नीरज दीक्षित, अचल गुप्ता, मनीष मिश्रा, योगी गुप्ता, रामशरण यादव, पप्पू आनंद, मनोज भाटिया, दीपक आदि लोग मौजूद रहे। वहीं गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने जवाहर नगर में जोशी के समर्थन में जनसभा की। योगी ने संयमित भाषण देते हुए कांग्रेस सरकार और यूपी की सरकार पर हमला बोला।