-मेडिकल कालेज के न्यूरोलॉजी सेंटर में वैक्यूम पाइप, ऑक्सीजन प्रोजेक्ट के लिए 2.04 करोड़ पास

-1.02 करोड़ जारी, न्यूरोलॉजी सेंटर में आईसीयू का रास्ता साफ, 85 बेड का न्यूरोलॉजी सेंटर तैयार

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कालेज के न्यूरोलॉजी सेंटर को 2.05 करोड़ की ऑक्सीजन मिली है। इसमें से पहली किश्त के रूप में करीब 50 परसेंट धनराशि भी शासन ने जारी कर दी है। इससे न्यूरोलॉजी सेंटर में आईसीयू बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।

85 बेड का

जीएसवीएम मेडिकल कालेज में 85 बेड का न्यूरोलॉजी सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें न्यूरो सर्जरी भी हो सकेगी। न्यूरोलॉजी सेंटर लगभग कम्प्लीट हो चुका है। न्यूरोलॉजी सेंटर में आईसीयू संचालित करने के लिए जरूरी वैक्यूम पाइप लाइन व ऑक्सीजन के लिए 20,544,000 रुपए का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया था। संयुक्त सचिव उ.प्र शासन ने लेटर भेजकर तकनीकि समिति द्वारा 2.05 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मिलने की जानकारी दी है। इसमें से 10,272,000 रुपए जारी भी कर दिए हैं। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल नवनीत कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट पास होने से न्यूरोलॉजी सेंटर में आईसीयू का संचालन भी हो सकेगा। 30 बेड न्यूरोलॉजी के लिए और 30 बेड न्यूरो सर्जरी केस के लिए रहेंगे। बाकी बचे 25 बेड का आईसीयू बनाया जाएगा।