कानपुर(ब्यूरो)। बिना सुरक्षा संसाधनों के संचालित फैक्ट्रियों में अग्निकांड या अन्य किसी दुर्घटना के बाद अग्निशमन विभाग अब केवल नोटिस नहीं देगा, बल्कि कार्रवाई के लिए भी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगा। खामियों की जानकारी देते हुए नोटिस और कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा।


पांच प्रतिशत के पास एनओसी
शहर के दादा नगर, फजलगंज, पनकी, गोङ्क्षवद नगर और रूमा में सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां और औद्योगिक इकाईयां है, लेकिन अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) महज पांच प्रतिशत लोगों के पास ही है। जब कभी औद्योगिक क्षेत्र में चलने वाली इन इकाइयों में बड़े अग्निकांड होते हैं तो अग्निशमन विभाग कार्रवाई के नाम पर इन्हें केवल नोटिस थमा कर पल्ला झाड़ लेता है। विभाग का कहना है कि उसके पास कार्रवाई का अधिकार नहीं है।

तमाम विभागों के साथ मिल कर
लगातार होने वाले इन हादसों में जानमाल की क्षति को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने अब श्रम, कारखाना निदेशक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, केस्को समेत अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया है। इसके बाद अग्निशमन विभाग खुद तो नोटिस देगा ही, साथ ही संबंधित विभागों को भी पत्र लिखकर औद्योगिक इकाइयों और फैक्ट्रियों आदि की खामियों के बारे में अवगत कराएगा। इससे प्रशासन को कार्रवाई करने में आसानी होगी और इसमें तेजी भी आएगी।

- लगातार अभियान चलाकर अग्निसुरक्षा मानक जांचे जा रहे हैं। जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्ट्रियों में मानकों का पालन न करने को लेकर संबंधित विभागों को भी पत्र लिखा जाएगा ताकि तेजी से कार्रवाई हो सके।
- दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी