KANPUR : जूही क्षेत्र में दस जगह जल निगम की पाइप लाइन नगर निगम के ठेकेदारों ने तोड़ दी है। अब जल निगम ने 3.33 लाख रुपए वसूली के लिए नगर निगम को नोटिस भेजा है।

यह पहला मौका है जब जल निगम ने नगर निगम पर पाइप लाइन तोड़ने का खर्च वसूलने के लिए नोटिस दिया है। जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित चक ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखा है कि नाला निर्माण कराए जाने के दौरान ठेकेदार ने दस जगह करीब 68 मीटर पाइप लाइन तोड़ दी। यह पाइप लाइन जूही लाल कॉलोनी के गुप्ता चौराहा, दीप टाकीज के सामने, निराला नगर पुलिस चौकी के सामने आदि स्थानों पर टूटी है। पाइप लाइन टूटने की वजह से टेस्टिंग का भी काम नहीं हो पा रहा है। पाइप लाइन को ठीक कराने में 3.33 लाख रुपए का खर्च किया गया। इसकी भरपाई अब नगर निगम को करनी है। इस हर्जाने की राशि को नाला निर्माण करने वाली ठेकेदार कंपनी के भुगतान से नगर निगम कटौती करेगा।