- शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर सभी गुट हुए सक्रिय, चुनाव तानने में लगे समर्थक

- मंगलवार को 10 उम्मीदवारों ने खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म, कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे

KANPUR: अब कॉलेजों और शिक्षा विभाग के ऑफिस में शिक्षक एमएलसी को लेकर सियासी पारा गर्माने लगा है। इलेक्शन को लेकर कैंपेन जोरदारी से चल रहा है। हर एक सपोर्टर अपने कैंडिडेट को इलेक्शन में जीतने का दावा करने लगे हैं। मंगलवार शिक्षक विधायक के इलेक्शन के लिए 10 कैंडिडेट्स ने नामिनेशन फार्म खरीदा। वहीं विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा का दौर तेज हो गया है। किसी को अखिलेश यादव की सरकार बनती दिख रही तो कोई बीजेपी की सरकार बनवा रहा है।

चुनावी अखाड़ा बना ऑफिस

डीआईओएस ऑफिस के बाहर भी शिक्षक दलों के अलग-अलग गुट और उनके समर्थक सक्रिय हो गए हैं। सभी अपना-अपना पलड़ा भारी बताने में जुटे हैं और जीत का गणित भी सामने वाले को समझा रहे हैं। कोई ठकुरई गुट का तो कोई शर्मा गुट तो कोई पांडेय गुट को इलेक्शन जितवा रहा है। कार्यालय कैंपस में इलेक्शन जैसा ही माहौल नजर आ रहा है। शिक्षक विधायक के लिए मंगलवार को श्रीकांत द्विवेदी, विजय सिंह, ओम प्रकाश, हेमराज सिंह गौर, राजबहादुर सिंह चन्देल, राजेश कुमार गौतम, कृष्णादेवी, सद्गुरु प्रसाद, अखिलेश यादव ने नामिनेशन फार्म खरीदे हैं।