स्टेटस ट्रैकिंग की खास सुविधा

1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चली वोटर लिस्ट रिवीजन ड्राइव के तहत अबकी लगभग सवा लाख नये वोटर्स को जोड़ा गया है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके फॉर्म में छोटी-छोटी गलतियां पाई गई। उन फॉम्र्स को रिजेक्ट कर दिया गया है। किस व्यक्ति का फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है और किसका फॉर्म रिजेक्ट किया गया है। इसकी जानकारी इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट 222.ष्द्गशह्वह्लह्लड्डह्म्श्चह्म्ड्डस्रद्गह्यद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ के जरिए की जा सकती है। वोटर बनने के लिए जितने भी लोगों ने आवेदन किया है, उन सबका एप्लीकेशन स्टेटस असेम्बली वाइज वेबसाइट पर फीड किया जा चुका है।

लिस्ट ऑफ क्लेम्स एंड ऑब्जेक्शन

वेबसाइट पर लॉग-इन करके ‘पोलिंग स्टेशन वाइज लिस्ट ऑफ क्लेम्स एंड ऑब्जेक्शन’ का ऑप्शन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर आएगा। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पर ‘नो योर एप्लीकेशन स्टेटस’ लिखा है। फॉर्म में अपना डिस्ट्रिक्ट, असेम्बली, पार्ट नंबर, फॉर्म टाइप (फॉर्म-6, फॉर्म-7 आदि) की डिटेल फिलअप करें। फिर फॉर्म सब्मिट करने की डिटेल भरें। इसके बाद एप्लीकेंट नेम या फिर फॉर्म नंबर फिल-अप करके एंटर करें। पलक झपकते ही आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर फ्लैश होगा।

------------------------

सबको वोटर आईडी कार्ड

एसीएम-4 बृजकिशोर के अनुसार न्यू सेशन में सभी वोटर्स को कलर्ड वोटर आईडी कार्ड इश्यू किये जाएंगे। जितने भी लोगों का डाटा इलेक्शन कमीशन को भेजा गया है। उन सबको नये और रंगीन वोटर आईडी कार्ड इश्यू किये जाएंगे। इन आईडी कार्ड को विशेष रूप से हैदराबाद में प्रिंट करवाया जा रहा है। 25 जनवरी को नेशनल वोटर-डे के अवसर पर सभी मान्य वोटर्स को कलर्ड वोटर आईडी कार्ड इश्यू किये जाएंगे।

ये जानकारियां मिलेंगी

1- एप्लीकेशन अप्रूव हुई या नहीं।

2- आईडी-एड्रेस प्रूफ का वैरिफिकेशन।

3- एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई है तो उसका रीजन 

4- वोटर आईडी कार्ड बना है या नहीं।

(नोट : डाटा फीडिंग का काम जारी है और 15 अक्टूबर के बाद वोटर एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं)