कानपुर (ब्यूरो)। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार वेडनसडे को पुलिस की सक्रियता जानने के लिए डॉयल-112 के कंट्रोलरूम पहुंचे। कंट्रोलरूम का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने रिस्पांस टाइम और बेहतर करने का आदेश दिया। इसके बाद ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने को कोतवाली थाना क्षेत्र की चौक, शिवाला, नारियल बजार समेत कई बाजारों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने खुद व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर ने कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान गाडिय़ों की लोकेशन, आने वाली सूचनाओं व फीडबैक के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नोडल अधिकारी आईपीएस लाखन सिंह को रिस्पांस टाइम और बेहतर करने का आदेश दिया। कहा कि पुलिस मौके पर जितनी भी देरी से पहुंचती है। वारदात की संभावना बढ़ जाती है।
इन बाजारों का किया निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाने के लिए खुद सडक़ पर उतरे। फोर्स के साथ वह कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व बाजार में निरीक्षण करने पहुंचे। कोतवाली चौराहा का निरीक्षण करते हुए तिलक हॉल तिराहा, चौक सर्राफा, नारियल बाजार, कैलाश मन्दिर तिराहा, शिवाला तिराहा आदि में भ्रमण किया।

स्थानीय दुकानदारों व लोगों को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा घरों पर स्वयं तथा आमजन की सुरक्षा को देखते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है।