What was there!
एमडी ने कहा कि इस तरह के प्रोग्र्राम से स्टूडेंट्स के अंदर का टैलेंट बाहर आता है। शाम को फेमस सिंगर शाल्मली घोलगढ़े की आवाज का ऐसा जादू चला कि स्टूडेंट्स झूमकर नाचे। बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी, मैैं परेशां, मैैं परेशां सुनाया तो स्टूडेंट्स ने तालियों से सिंगर का वेलकम किया। स्टूडेंट कोर टीम के मेंबर यूसुफ अमीन, अन्विता और कनक ने बताया कि होस्ट स्कूल की टीम सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेगी लेकिन उसका रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया जाएगा। प्रोग्र्राम में स्वराज इंडिया, जेके एजुकेशन सेेंटर, वीरेन्द्र स्वरूप समेत 60 स्कूल के स्टूडेंट्स ने इस प्रोग्र्राम में शिरकत की। प्रिंसिपल अर्चना निगम ने आए हुए गेस्ट्स का वेलकम किया।