कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जनरल पैसेंजर्स के लिए एसी वेटिंग की रूम की सुविधा के बाद अब पैसेंजर्स को वीआईपी लाउंज की फैसलिटी देने की तैयारी शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी इस वीआईपी लाउंज को डेवलप कर संचालित करेगा। एसी वेटिंग रूम की तरह स्टेशन में तैयार होने वाले वीआईपी लाउंज की सुविधा के लिए पैसेंजर्स को प्रति घंटे के हिसाब निर्धारित किराया पे करना होगा। लाउंज में एंटरटेनमेंट, ओपन रेस्टोरेंट सहित एयरपोर्ट जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी।

आईआरसीटीसी करेगी संचालित
आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक प्लेटफार्म एक पर एसी कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए बना फ्री वेटिंग रूम को वीआईपी लाउंज की तरह डेवलप किया जाएगा। इसका संचालन आईआरसीटीसी के द्वारा किया जाएगा। एसी वेटिंग रूम को डेवलप करने को लेकर इसे आईआरसीटीसी को हैंड ओवर करने को लेकर पत्र जारी किया गया है। रेलवे की तरफ से अप्रूवल मिलते ही उसमें रीडेवलपमेंट का कार्य शुरू हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि नवंबर तक कानपुराइट्स को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दिल्ली की तर्ज पर वीआईपी वेटिंग लाउंज की सुविधा मिलने लगेगी।

महिला वेटिंग को बनाया नॉन एसी वेटिंग रूम
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नॉन एसी वेटिंग रूम को डेवलप कर पेड एसी वेटिंग रूम बना दिया गया है। वहीं महिला वेटिंग रूम को नॉन एसी नार्मल वेटिंग रूम बना दिया गया है। वर्तमान स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम की कमी है। लिहाजा महिला पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महिला वेटिंग रूम की जगह देखी जा रही। जल्द ही महिला वेटिंग रूम भी शुरू किया जाएगा।

ये सुविधायें होगी
- बैठने के लिए कंफर्टेबल सोफा
- सेल्फ सर्विस मॉर्डन रेस्टोरेंट
- एलईडी पर ट्रेनों का लाइव स्टेटस
- मनोरंजन के लिए बिग एलईडी
- सभी मैगजीन व न्यूज पेपर
- स्वच्छ टॉयलेट की सुविधा

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जनरल पैसेंजर्स के लिए एसी वेटिंग रूम शुरू करने के बाद जल्द ही वीआईपी वेटिंग लाउंज बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिससे वीआईपी पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन