-ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक बनकर हुआ तैयार, थर्सडे से होगी शुरुआत

-सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में सिर्फ लर्निग डीएल ही बनेंगे

KANPUR: परमानेंट डीएल बनवाने से पहले अब आपको गाड़ी चलाने की अच्छे से प्रैक्टिस होनी चाहिए। क्योंकि अब परमानेंट डीएल बनवाना आसान नहीं होगा। थर्सडे से पनकी में ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक में गाड़ी चलाकर दिखाना होगा। इसमें पास हुए तभी परमानेंट डीएल बनेगा। फेल होने पर 50 रुपए फीस देकर दोबारा 7 दिन के अंदर टेस्ट देने के लिए बुलाया जाएगा। पूरा ट्रैक सेंसरयुक्त बनाया गया है।

वॉयलेशन पर दाेबारा टेस्ट

ट्रैफिक रूल्स का वॉयलेशन न करने और गाड़ी सही तरीके से चलाने के स्किल्स को भी देखा जाएगा। नियम तोड़ने पर रेड लाइट जलने पर अप्लीकेंट को डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा। आरटीओ संजय सिंह के मुताबिक ट्रैक बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। थर्सडे से पनकी में परमानेंट डीएल बनाने की शुरुआत की जाएगी। बता दें कि आरटीओ विभाग से रोजाना 250 से 300 परमानेंट डीएल जारी होते हैं। 4.50 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया गया है।