-11 नवंबर को होने वाली केडीए बोर्ड मीटिंग में पेश किया जाएगा रिवाइज बजट

KANPUR: फ्राईडे को होने वाली केडीए बोर्ड की मीटिंग में रिवाइज बजट भी पेश किया जाएगा। इसमें फूलबाग में अंडरग्राउंड पार्किग व लोहिया बॉटेनिकल पार्क के लिए धनराशि बढ़ाई जा सकती है। फूलबाग अंडरग्राउंड पार्किग और लोहिया बॉटेनिकल पार्क के लिए धनराशि बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की रोक होने की वजह से अंडर पार्किग और लोहिया बॉटेनिकल पार्क का निर्माण कार्य ठप था। अब दोनों पर ही रोक हट चुकी है। फूलबाग अंडरग्राउंड पार्किग का निर्माण शुरू हो चुका है। हाईकोर्ट की डायरेक्शन के मुताबिक लोहिया बॉटेनिकल पार्क का निर्माण कार्य शुरू किए जाने की केडीए अफसर तैयारी में लगे हुए हैं। इसी वजह से रिवाइज्ड बजट में इनके लिए धनराशि बढ़ाई जा सकती है।

मुश्किलों की हो सकती

नोट बन्दी का असर केडीए की कालपी नगर, केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स और केडीए रेजीडेंसी पर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। बैंक बन्द होने की वजह से इनके फॉर्म बिकने का काम भी आज नहीं हो सका है। लोग 100 व 50 रु। के नोट बहुत सोच-समझकर खर्च कर रहे हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में इन स्कीम्स की बुकलेट खरीदने व फॉर्म के साथ रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने का सिलसिला भी थमने के आसार जताए जा रहे हैं।