कानपुर (ब्यूरो) दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय फॉरेंसिक टीम के साथ डीजी पीजी कॉलेज पहुंचे। सबसे पहले फॉरेंसिक टीम ने उस स्थान को देखा जहां पर अदीबा गिरी थी। इसके बाद टीम चौथी मंजिल पर पहुंची वहां पर घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद एसीपी प्रिसिंपल के ऑफिस में पहुंचे वहां पर कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा।

क्या दिखा सीसी टीवी में
सुबह 11:05 बजे- अदीबा परीक्षा कक्ष में मौजूद थी और अचानक वहां से बाहर की तरफ निकली
11:20 बजे- कॉलेज के अलग अलग हिस्से में घूमते हुए चौथी मंजिल वाली सीढ़ी की तरफ चलते हुए दिखाई दे रही है।
11:30 बजे- वह सीढ़ी के जरिए चौथे माले पर पहुंचती है जो कि छत है। वहां पर कोई क्लास रूम नहीं है।
11:37 बजे- कैमरे में अदीबा छत से गिरते हुए कैद हुई है। वह जमीन से टकराती है और फिर नहीं उठती
बाल बाल बची एक और छात्रा

अदीबा जब चौथे माले से गिरी तो उससे ठीक पहले एक अन्य छात्रा उसी जगह से गुजरी थी। उसके और अदीबा के बीच महज 15 सेकेंड का अंतर था। अगर अदीबा 15 सेकेंड पहले गिरती तो दूसरी छात्रा भी गम्भीर घायल हो सकती थी।

मोबाइल लेकर टहल रही थी
सीसी टीवी कैमरे में अदीबा आराम से टहलते हुए दिख रही है। उसके कंधे पर बैग है और हाथ में मोबाइल भी है। सीसी टीवी फुटेज में उसकी चाल से कहीं से भी यह नहीं लग रहा कि उसे किसी प्रकार की कोई परेशान थी।

फॉरेंसिक टीम को नहीं मिले फिंगर प्रिंट
चौथे माले पर जब फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो उन्हें कोई फिंगर प्रिंट नहीं मिला। टीम ने रेलिंग पर केमिकल डालकर भी चेक किया मगर निशान मिले नहीं।

कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों की तहरीर पर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित
करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अदीबा के बाएं पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर, कमर, पसलियां और सिर में भी कई फ्रैक्चर मिले हैैं। मौत की वजह अत्यधिक खून बहना बताया गया।

अब तक की जांच में अदीबा के सुसाइड करने के ही तथ्य मिले हैं। अब बस पता करना है कि उसे किस बात की इतनी टेंशन थी जो उसने यह कदम उठाया। इसके लिए पुलिस टीम जांच कर रही है।
त्रिपुरारी पाण्डेय एसीपी कर्नलगंज