कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी के मवइया में एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार है। 145 करोड़ की लागत से तैयार नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन 26 मई को प्रस्तावित है। इसके उद्घाटन समारोह के लिए 80 लाख का टेंडर भी जारी हो गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। ऐसे में अब युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम चल रहा है। मंगलवार को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण कर तैयारियों को परखा।

संचालन के मिल गई एनोसी
टर्मिनल बिङ्क्षल्डग के संचालन के लिए सबसे जरूरी एनओसी ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से मिल चुकी है। इसके बाद माना जा रहा था कि जल्द ही इसका उद्घाटन होगा। सीएम ने भी निकाय चुनाव प्रचार के दौरान इसी महीने उद्घाटन की बात कही थीं। टर्मिनल बिङ्क्षल्डग के ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यूपीआरएनएन के अधिकारी के अनुसार उनका काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जब चाहेगा वह बिङ्क्षल्डग को ट्रांसफर कर देंगे।

80 लाख से होगा भव्य प्रोग्राम
उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया आएंगे। इसके लिए टर्मिनल बिङ्क्षल्डग में ही भव्य आयोजन की तैयारी है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने 80 लाख रुपये का टेंडर भी दे दिया है। इसमें बिङ्क्षल्डग की सजावट के साथ ही आयोजन स्थल तैयार किया जाएगा। वीवीआईपी के लिए सुइट बनेंगे। इसके साथ ही अन्य जरूरी व्यवस्था होगी। सीएम की जनसभा में 10 से 12 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

फोरलेन मार्ग तैयार, लाइटें भी लगीं
प्रयागराज हाईवे से नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग की दूरी 2.5 किमी है। बिङ्क्षल्डग के आवागमन के लिए फोरलेन मार्ग तैयार कर लिया गया है। यह दो हिस्सों में बना है। बीच के खाली हिस्से में बड़े पौधे लगाए जाएंगे ताकि रात में आने जाने वाले वाहनों की हेडलाइट से वाहन चालक परेशान न हों। दोनों लेन में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम भी पूरा हो चुका है।

फ्लाइट के आवेदन करेंगी कंपनियां
विमानन कंपनियां नई टर्मिनल बिङ्क्षल्डग के उद्घाटन का इंतजार कर रही हैं। अधिकारी बताते हैं कि इसके बाद विमानन कंपनियां नए विमान के लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में नए विमान शुरू करने का आवेदन करेंगी। इसके बाद ही चकेरी एयरपोर्ट से नए विमान शुरू हो सकेंगे।


एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने उद्घाटन के लिए 26 मई की तिथि प्रस्तावित की है। सीएम ऑफिस व नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र भेजे गए हैं। वहां से सहमति आने के बाद ही उद्घाटन तिथि पर अंतिम मुहर लगेगी।
-डा। राजशेखर, कमिश्नर