कानपुर(ब्यूरो)। 24 नवंबर को दो दिन के दौरे पर कानपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के लिए तैयारियां आखिरी चरण में हैं। मंडे को मेहरबान सिंह का पुरवा और एचबीटभ्यू में बनाए गए हैलीपैड पर एयरफोर्स के एमआई-17 हैलीकॉप्टर उतारे गए। हैलीपैड एयरफोर्स की टेस्टिंग में पास भी हो गए। धूल को कम करने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों ने हैलीपैड के आसपास की जगह को गोबर से लीपने के लिए कहा। वहीं प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद के कानपुर भ्रमण के दौरान कौन कौन लोग मिलेंगे। इसकी सूची ट्यूजडे को प्रशासन के पास आ सकती है। इसके बाद आमंत्रितों को बताया जाएगा कि उन्हें राष्ट्रपति से मिलने कब सर्किट हाउस आना है। कुछ लोगों के पास राष्ट्रपति भवन से कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए फोन भी आए हैं।

गवर्नर और सीएम करेंगे स्वागत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 नवंबर को सुबह 11.05 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से वह 11.35 बजे चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट जाएंगे। 12.45 बजे तक वह वहां रहेंगे। एयरपोर्ट पर गवर्नर आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। फिर वहीं से लखनऊ लौट जाएंगे। अगले दिन राष्ट्रपति एचबीटीयू जाएंगे। जहां यूपी सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितिन प्रसाद उनका स्वागत करेंगे। गवर्नर भी एचबीटीयू के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति चकेरी एयरपोर्ट से 12.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले 24 नवंबर को राष्ट्रपति सर्किट हाउस मेें करीब 100 लोगों से मुलाकात करेंगे।