- विकास नगर डिपो में बन रहे केडीए के हाउसिंग प्रोजेक्ट को अगले हफ्ते लांचिंग की तैयारी

- टू बीएचके 46.65 लाख में और थ्री बीएचके फ्लैट 58.30 लाख में मिलेगा

-प्राइम लोकेशन और पार्किंग चार्ज अलग से देना होगा,

KANPUR: केडीए ने अपने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स की लांचिंग की तैयारियां तेज कर दी हैं। फ्लैट्स की कॉस्टिंग फाइनल करने के साथ ही अब अफसर बुकलेट भी तैयार करने में लग गए हैं। नेक्स्ट वीक प्रोजेक्ट लांच होने के दावे किए जा रहे हैं। टैक्स सहित टू बीएचके फ्लैट 46.65 लाख में और थ्री बीएचके फ्लैट 58.30 लाख रुपए होगा है। ये फ्लैट बेसमेंट, स्टिल्ट के अलावा 10 से लेकर 13 मंजिले टॉवर में होंगे। हालांकि प्राइम लोकेशन और पार्किग का चाजर् अलग से होगा।

1212 फ्लैट बनेंगे

विकास नगर डिपो सहित यूपीएसआरटीसी की टोटल 69232 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर केडीए ने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, मॉडर्न बस स्टैंड, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, मल्टीप्लेक्स बनाने का काम शुरू किया है। इसमें 480 करोड़ से केडीए 48232 स्क्वॉयर मीटर एरिया में 1212 टू व थ्री बीएचके फ्लैट बनाएगा। इसमें 552 टू बीएचके और 576 थ्री बीएचके फ्लैट होंगे। इन फ्लैट्स की बुकिंग के लिए केडीए में तैयारियां शुरू हो गईं। केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि टू बीएचके व थ्री बीएचके फ्लैट का सुपर एरिया क्रमश: 103 व 129 स्क्वॉयर मीटर होगा। इस प्रोजेक्ट का जल्द से जल्द लांच किया जाएगा।

प्रोजेक्ट- केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स

प्रोजेक्ट एरिया- विकास नगर डिपो

टोटल एरिया - 69232 स्क्वॉ.मी।

रेजीडेंशियल एरिया- 48232 स्क्वॉ.मी।

कामार्शियल एरिया- 9024 स्क्वॉ.मी।

माडर्न बस स्टैंड- 11500 स्क्वॉ.मी।

स्टॉफ क्वॉर्टर- 3200 स्क्वॉ.मी।

टू बीएचके फ्लैट

संख्या - 552

एरिया- 103 स्क्वॉ.मी.(सुपर एरिया)

कीमत- 46.65 लाख रु.(टैक्स सहित)

टॉवर्स की संख्या- 12

फ्लोर -बेसमेंट, स्टिल्ट के अलावा 10 से लेकर 13 मंजिल

थ्री बीएचके फ्लैट

संख्या- 576

एरिया- 129 स्क्वॉ.मी.(सुपर एरिया)

कीमत-58.30 लाख रु.(टैक्स सहित)

टॉवर्स की संख्या- 12

फ्लोर -बेसमेंट, स्टिल्ट के अलावा 10 से लेकर 13 मंजिल

एक्स्ट्रा चार्ज

ओपन पार्किग- 1 लाख प्रति कार

कवर्ड पार्किग- 2 लाख प्रति कार

फ‌र्स्ट फ्लोर- 1 लाख रु। प्रति फ्लैट

सेकेंड फ्लोर- 50 हजार रु। प्रति फ्लैट