कानपुर (ब्यूरो) देश की सभी 23 आईआईटी में चल रहे अनुसंधान व विकास कार्यों को एक जगह करने के लिए आईआईटी दिल्ली में 'इन्वेंटिव 2022Ó प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें आईआईटी कानपुर की 12 तकनीक व उत्पादों, जिनमें टैकविब्स नाम से ²ष्टिबाधित लोगों के लिए बनाई गई स्मार्ट घड़ी, ब्रेन स्ट्रोक के रोगियों व न्यूरो-पुनर्वास के लिए ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस आधारित हैंड एक्सोस्केलेटन, मेथेनाल ईंधन से चलने वाले दोपहिया वाहन, उच्च दक्षता वाले यूएवी (ड्रोन) आदि प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन किया। आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर भी कार्यक्रम में विशेषज्ञ पैनल में शामिल हुए हैं।