फ्लैग

कल्याणपुर में प्रॉपर्टी डीलर और उसके बेटे की गुंडई

--------------

-पनकी रोड निवासी है प्रॉपर्टी डीलर, पुलिस के टोकने पर भड़क गया था

-बोलेरो सवार साथियों के साथ पुलिस चौकी पहुंचा था, राइफल लूटने की भी कोशिश

-सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को बेकसूर बताया

KANPUR : कल्याणपुर में बुधवार की रात पुलिस के टोकने पर प्रॉपर्टी डीलर के दबंग बेटे इतना भड़क गए कि उन लोगों ने पिता और साथियों समेत पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। सिपाहियों ने उनका विरोध किया तो उन लोगों ने सिपाहियों को पीटते हुए मोबाइल लूट लिया। वे इतने गुस्से में थे कि उन लोगों ने सिपाहियों से राइफल लूटने की भी कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए। सूचना पर एसओ फोर्स समेत पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले। एसओ ने घायल सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को बेकसूर बताते हुए फर्जी फंसाए जाने का आरोप लगाया है।

गश्त के दौरान बेटे को पकड़ा था

कल्याणपुर के पनकी रोड में रहने वाले अशोक शुक्ला उर्फ लाली प्रॉपर्टी डीलर हैं। बुधवार की रात को उनका बेटा तुषार साथियों समेत एटीएम बूथ के पास संदिग्ध परिस्थिति में खड़ा था। उसी समय सिपाही राजवीर और सुनील उधर से गश्त करते हुए निकले तो तुषार और उनके साथियों ने भागने की कोशिश की। सिपाहियों ने उनको दौड़ाकर पकड़ लिया। सिपाहियों ने उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया। तुषार ने घर जाकर पिता को बताया तो वे इतना भड़क गए कि उन्होंने सिपाहियों को सबक सिखाने के लिए बेटे तुषार समेत अन्य साथियों के साथ पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। वे दो बोलेरो कार से पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस चौकी में घुसते ही राजवीर और सुनील को पीटते-पीटते अधमरा कर दिया। एसओ राजदेव का कहना है कि राजवीर की तहरीर पर प्रॉपर्टी डीलर लाली, उनके बेटे तुषार, साले सिंटू समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उनको उनको पकड़ लिया जाएगा। वहीं, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि उसको एक प्रॉपर्टी की रंजिश में फंसाया जा रहा है।