कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर थानाक्षेत्र के केशवपुरम में कर्ज से परेशान प्रॉपर्टी डीलर ने पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पत्नी सौम्या उर्फ महक गुप्ता ने बताया कि वह अपने 35 साल के पति अंकित अग्रवाल, बेटा सार्थक और बेटी किंजल के साथ किराए पर डॉ। पीएन निगम के घर में रहती है। उसकी ब्यूटी पार्लर की सिलेंडर चौराहे के पास दुकान है। वह ट्यूजडे को ब्यूटीशियन का काम करने उरई गई थी। घर पर पति व दोनों बच्चे थे। सुबह 11 साल के बेटे सार्थक ने बताया कि पापा का कमरा नहीं खुल रहा है ना ही कोई आवाज आ रही है। ये सुनकर वे आनन फानन में सुबह लगभग दस बजे घर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो पति अंदर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े मिले।

कई कंपनियों से था लोन
सौम्या ने बताया कि अंकित ने कई कंपनियों से लोन ले रखे थे, उसके नाम से भी 13 लाख का लोन ले रखा था। जिसकी ईएमआई समय से नहीं जा पा रही थी। पति पहले प्रापर्टी डीलिंग करते थे, उसके बाद शेयर ट्रेडिंग का काम भी कर रहे थे। पति के कूल्हे खराब हो चुके थे, जिसकी वजह से वह चलने फिरने में असमर्थ था।

डिप्रेशन में चल रहा था
रियल एस्टेट और शेयर मार्केट के काम में लगातार घाटा हो रहा था, जिसकी वजह से कई सूदखोरों से भी रकम ली थी। न लोन की ईएमआई जमा हो पा रही थी और न ही सूदखोरों का ब्याज। सूदखोर घर आकर बेइज्जती करने लगे थे। इसी वजह से अंकित डिप्रेशन में चल रहा था। सौम्या ने अंकित के साथ लव मैरिज की थी। श्याम नगर स्थित एक फ्लैट बेचकर दूसरा फ्लैट कल्याणपुर में लिया था। जिसमें इसी महीने शिफ्ट होना था।


आत्महत्या की करता था बात
पत्नी सौम्या ने बताया कि डिप्रेशन में चल रहे पति अंकित अग्रवाल अक्सर नशे की हालत में बच्चों के सामने पिस्तौल निकाल लेते थे और जान देने की बात करते थे। वह उसे बहुत समझाती थी। पिस्टल लाइसेंसी नहीं है, उसने कई बार पिस्टल रखने का विरोध किया लेकिन वह नहीं माना। हाउसिंग लोन कार लोन, छोटी छोटी कुल पचास से साठ हजार रुपए की ईएमआई चल रही थीं। तीन महीने से वह किस्त भर रही थी। इस महीने उसे भरना था।