- पेट्रोलिंग टीम ने फौरन कंट्रोल रूम को भेजा मैसेज, आधा दर्जन ट्रेनें रोकी गई

KANPUR। कानपुर के आस पास इलाकों में रेलवे ट्रैक चटकने की घटना आम बात होती जा रही है। संडे को एक बार फिर पुखरायां स्टेशन के पास दो जगह रेलवे ट्रैक चटक गया। जिसकी जानकारी पेट्रोलिंग टीम ने तत्काल अपने पीडब्ल्यूआई को दी। घटना का मैसेज तत्काल पीडब्लूयआई ने पुखरायां स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर सुनील सिंह को भेजा। मैसेज मिलते ही झांसी इंटरसिटी समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां का तहां रोक दिया गया। पीडब्ल्यूआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया। इस दौरान ट्रेनों को 10 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार का कॉशन देकर पास किया गया।

--------

मथुरा एक्सप्रेस का इंजन फेल

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म। इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस के इंजन में संडे को तकनीकी खराब आने पर ट्रेन भाऊपुर स्टेशन के पास लगभग दो घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन चालक ने मामले की जानकारी कंट्रोल में दी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दूसरा इंजन भेज ट्रेन को भाऊपुर से रवाना किया। इस दौरान लगभग दो घंटे ट्रेन जहां की तहां खड़ी रही। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना के चलते दिल्ली-हावड़ा अप रूट लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहा। इसके कारण दिल्ली की तरफ से कानपुर आ रही सियालदाह राजधानी व विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित हुई।